केरल बारिश: केरल में भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई, एक व्यक्ति लापता

By भाषा | Published: October 18, 2021 09:40 PM2021-10-18T21:40:04+5:302021-10-18T21:40:04+5:30

Kerala rain: Death toll rises to 24 in Kerala landslides, one missing | केरल बारिश: केरल में भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई, एक व्यक्ति लापता

केरल बारिश: केरल में भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई, एक व्यक्ति लापता

कोट्टायम/इडुक्की, 18 अक्टूबर नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा कीचड़ और मलबे से दो और शव बरामद किये जाने के साथ ही केरल के दक्षिण-मध्य जिलों में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 24 हो गई। राज्य सरकार ने 12 अक्टूबर से बारिश से संबंधित घटनाओं में मृतकों की संख्या 38 बताई है।

अधिकारियों के अनुसार, इसमें कोट्टायम जिले के भूस्खलन प्रभावित कूट्टिकल में मरने वाले लोगों की संख्या 13 हैं, जिनके शव पहले ही बरामद किए जा चुके हैं और 11 लोगों की मौत इडुक्की जिले में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में हुई है।

इडुक्की जिले के अधिकारियों ने कहा कि नौसेना, एनडीआरएफ, दमकलकर्मी और अन्य लोग कोक्कयार और जिले के अन्य क्षेत्रों में बचाव अभियान में लगे हुए हैं, जो 16 अक्टूबर को कई भूस्खलन से तबाह हो गए थे और जहां एक और व्यक्ति के लापता होने की बात कही जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिले से आज दो और शव बरामद किए गए, जिससे वहां मरने वालों की संख्या 11 हो गई।

बचाव दल ने 16 अक्टूबर को इडुक्की जिले के कंजार इलाके में बाढ़ के पानी में बह गई एक कार में यात्रा कर रहे एक पुरुष और एक महिला के शव बरामद किए थे।

इडुक्की की जिलाधिकारी शीबा जॉर्ज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अब तक हमें 11 लोगों के शव मिले हैं। एक व्यक्ति अभी भी लापता है। नौसेना और एनडीआरएफ की तलाश जारी रहेगी।’’

इस बीच, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि पूरे केरल में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 12 से 18 अक्टूबर के बीच 38 लोगों की मौत हुई है।

एसडीएमए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘12 अक्टूबर से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें कोट्टायम के कूट्टिकल के 13 और इडुक्की के 11 लोग शामिल हैं।’’

केरल में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में मलप्पुरम के तीन, अलाप्पुझा, तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के दो-दो, कोल्लम, कोझीकोड, पठानमथिट्टा, त्रिशूर और पलक्कड़ के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, 12 अक्टूबर से अब तक बारिश में कम से कम 90 मकान नष्ट हो गए हैं, जबकि 702 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala rain: Death toll rises to 24 in Kerala landslides, one missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे