केरल पुलिस ने स्थानीय निकाय चुनावों में उम्मीदवारों की छवि खराब करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: November 19, 2020 19:29 IST2020-11-19T19:29:03+5:302020-11-19T19:29:03+5:30

Kerala Police warns of action against those who tarnish candidates' image in local body elections | केरल पुलिस ने स्थानीय निकाय चुनावों में उम्मीदवारों की छवि खराब करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी

केरल पुलिस ने स्थानीय निकाय चुनावों में उम्मीदवारों की छवि खराब करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी

तिरुवनंतपुरम, 19 नवंबर केरल पुलिस ने स्थानीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों खासकर महिलाओं की सोशल मीडिया पर छवि खराब करने वालों को बृहस्पतिवार को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए हैं।

यह निर्देश सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की तस्वीरों के व्यापक दुरुपयोग के संदर्भ में दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ऐसे मामलों में की गई कार्रवाई की जानकारी जल्द से जल्द यहां पुलिस मुख्यालय में चुनाव प्रकोष्ठ को दी जाए।

कई महिला उम्मीदवारों के निजी फेसबुक और ऐसे अन्य सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट की गई तस्वीरों को हाल ही में आपत्तिजनक ‘कैप्शन’ के साथ विभिन्न प्लेटफार्मों पर व्यापक रूप से पोस्ट किया गया था।

केरल में अगले महीने स्थानीय निकाय चुनाव होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Police warns of action against those who tarnish candidates' image in local body elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे