केरल पुलिस की अपराध शाखा ने चुनाव रिश्वत मामले में भाजपा नेता सुरेंद्रन से पूछताछ की

By भाषा | Updated: September 16, 2021 16:35 IST2021-09-16T16:35:05+5:302021-09-16T16:35:05+5:30

Kerala Police Crime Branch questions BJP leader Surendran in election bribery case | केरल पुलिस की अपराध शाखा ने चुनाव रिश्वत मामले में भाजपा नेता सुरेंद्रन से पूछताछ की

केरल पुलिस की अपराध शाखा ने चुनाव रिश्वत मामले में भाजपा नेता सुरेंद्रन से पूछताछ की

कासरगोड (केरल), 16 सितंबर केरल पुलिस की अपराध शाखा ने एक मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन से बृहस्पतिवार को पूछताछ की। उन पर आरोप है कि उन्होंने खुद से मिलते-जुलते नाम वाले एक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को पिछले राज्य विधानसभा चुनाव में मंजेश्वरम सीट से नाम वापस लेने के लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी।

यहां एक अतिथिगृह में एक घंटा से अधिक समय तक हुई पूछताछ के बाद सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि उनके खिलाफ मामला राजनीति से प्रेरित है, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग किया क्योंकि वह कानून का सम्मान करते हैं।

जिले की मंजेश्वरम सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुंदरा ने 22 मार्च को अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया तथा इस तरह चुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की राह को सुगम कर दिया था। हालांकि, सुरेंद्रन चुनाव हार गये।

सुंदरा ने बाद में खुलासा किया था कि उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा कार्यकर्ता उनके पास आए थे और नाम वापस लेने को कहा था। सुदंरा ने दावा किया, ‘‘उन्होंने मुझे नकद राशि दी थी।’’ उन्होंने यह भी आरेाप लगाया था कि उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमकी दी।

सुंदरा के खुलासे के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार वी वी रमेशन ने कासरगोड जिला पुलिस अधीक्षक का रुख कर इस खुलासे से जुड़े विषयों में एक मामला दर्ज करने की मांग की थी। वह 2021 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे।

सुंदरा का बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया गया था। बाद में मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Police Crime Branch questions BJP leader Surendran in election bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे