बलात्कार पीड़िता नन को 'वेश्या' कहने पर कसा महिला आयोग का शिकंजा, विधायक ने मांगी माफी

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 12, 2018 08:57 PM2018-09-12T20:57:21+5:302018-09-12T20:57:21+5:30

केरल के विधायक पीसी जॉर्ज ने बलात्कार पीड़िता नन को 'वेश्या' कहा था जिसके बाद महिला आयोग ने उन्हें समन भेजा।

Kerala MLA PC George regret for calling rape victim nun a prostitute | बलात्कार पीड़िता नन को 'वेश्या' कहने पर कसा महिला आयोग का शिकंजा, विधायक ने मांगी माफी

बलात्कार पीड़िता नन को 'वेश्या' कहने पर कसा महिला आयोग का शिकंजा, विधायक ने मांगी माफी

कोच्चि, 12 सितंबरः केरल के विधायक पीसी जॉर्ज ने बुधवार को बलात्कार पीड़िता नन को 'वेश्या' कहने पर खेद जताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। निर्दलीय विधायक के विवादित बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उन्हें समन भेजा था। इसके अलावा लोगों ने विधायक के बयान की आलोचना की थी। पीसी जॉर्ज ने कहा कि अगर बलात्कार के सबूत पाए जाते हैं तो आरोपी विधायक को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

पीसी जॉर्ज ने अपने बयान के लिए खेद जताते हुए कहा, 'ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। मैं भावनाओं में बहकर ऐसा बोल गया। मुझे इसके लिए खेद है।' बता दें कि बीते आठ सितंबर को पूंजर से निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने बलात्कार पीड़िता के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'क्या इसमें कोई संदेह है कि नन एक वेश्या है? 12 बार इसमें मज़ा आता है तो 13वीं बार बलात्कार कैसे? जब इससे पहले 12 बार हुआ तो वो कहां थी। उसने इसके बारे में किससे शिकायत की। जब पहली बार हुआ तभी उसने क्यों नहीं इसकी शिकायत की?... तीनों बहनों की जांच होने तो पता चला जाएगा वो कितनी पवित्र हैं?'

केरल पुलिस ने एक नन से बलात्कार के आरोपी एवं जालंधर क्षेत्र के बिशप फ्रैंको मुल्लकल को 19 सितंबर को जांच टीम के समक्ष पेश होने को कहा है। पुलिस महानिरीक्षक विजय साखरे ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुल्लकल के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस पर बढ़ रहे दबाव के बीच एर्नाकुलम क्षेत्र के आईजी साखरे की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद बिशप को तलब करने का फैसला लिया गया। नन ने हाल ही में न्याय के लिए वेटिकन (ईसाइयों की सर्वोच्च संस्था) से फौरन हस्तक्षेप करने की मांग की थी। उन्होंने फ्रैंको को हटाने की मांग करते हुए कहा था कि चर्च सच्चाई के प्रति आंखें क्यों मूंदे हुए है, जबकि उन्होंने अपनी पीड़ा सार्वजनिक करने का साहस दिखाया है।

नन ने बिशप पर आरोप लगाया है कि उसने 2014 से 2016 के बीच उसका कई बार बलात्कार किया। हालांकि, बिशप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें बेबुनियाद और गढ़ा हुआ बताया है।

Web Title: Kerala MLA PC George regret for calling rape victim nun a prostitute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल