केरल में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 19,577 नये मामले सामने आए
By भाषा | Updated: April 20, 2021 19:23 IST2021-04-20T19:23:32+5:302021-04-20T19:23:32+5:30

केरल में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 19,577 नये मामले सामने आए
तिरुवनंतपुरम, 20 अप्रैल केरल में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 19,577 नये मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12.72 लाख पहुंच गयी है।
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में फिलहाल 1.18 लाख कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।
मंगलवार दोपहर दो बजे तक पिछले 24 घंटों में 1,12,221 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण की दर 17.45 प्रतिशत है।
इस दौरान 3,880 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 11,48,671 है।
राज्य में अभी तक 12,72,645 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
संक्रमण से और 28 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,978 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।