केरल ने राज्यपाल ने लोगों से कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया

By भाषा | Published: January 26, 2021 03:48 PM2021-01-26T15:48:25+5:302021-01-26T15:48:25+5:30

Kerala Governor urges people to get Kovid-19 vaccine | केरल ने राज्यपाल ने लोगों से कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया

केरल ने राज्यपाल ने लोगों से कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया

तिरुवनंतपुरम, 26 जनवरी देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का लाभ उठाएं और महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतना जारी रखें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मुकाबला करने में केरल का अनुभव चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में महामारी से होने वाली मौत की दर देश में सबसे कम है।

राज्यपाल ने कहा, “एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र धरती पर स्वर्ग की तरह है। बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए आइये हम कोरोना वायरस टीकाकरण के अवसर का लाभ उठाएं और कोविड से बचने के लिए एहतियात तब तक बरतें, जब तक यह महामारी समाप्त नहीं हो जाती।”

इससे पहले खान ने यहां सेंट्रल स्टेडियम में तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य के मंत्रीगण भी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Governor urges people to get Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे