महिलाओं के लिए केरल सरकार की ‘हेल्पलाइन’ पर दो लाख से अधिक कॉल आई

By भाषा | Updated: August 7, 2021 15:45 IST2021-08-07T15:45:51+5:302021-08-07T15:45:51+5:30

Kerala government's 'helpline' for women received over two lakh calls | महिलाओं के लिए केरल सरकार की ‘हेल्पलाइन’ पर दो लाख से अधिक कॉल आई

महिलाओं के लिए केरल सरकार की ‘हेल्पलाइन’ पर दो लाख से अधिक कॉल आई

तिरूवनंतपुरम, सात अगस्त केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं की मदद के वास्ते शुरू की गई हेल्पलाइन सुविधा ‘मित्र 181’ पर अब तक दो लाख से अधिक कॉल आयी है। उन्होंने लोगों से संकट में होने पर इस सेवा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की।

विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आपातकालीन हेल्पलाइन पर प्राप्त कुल कॉलों में से, 90,000 कॉल करने वाले लोगों को मदद प्रदान की गई। महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण के लिये ‘मित्र 181’ परियोजना की शुरूआत 2017 में की गयी थी।

केरल राज्य महिला विकास निगम इस आपात हेल्पलाइन नंबर को 24 घंटे चला रहा है। यह निगम महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में काम करता है।

इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में सभी कर्मचारी महिलाएं हैं और उनके पास कानून एवं सामाजिक कार्य जैसी पेशेवर योग्यता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government's 'helpline' for women received over two lakh calls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे