केरल सरकार केंद्र के निर्देश के मुताबिक कोविड-19 के टीका का इस्तेमाल करेगी : स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: January 3, 2021 16:23 IST2021-01-03T16:23:08+5:302021-01-03T16:23:08+5:30

Kerala government will use Kovid-19 vaccine as per Central directive: Health Minister | केरल सरकार केंद्र के निर्देश के मुताबिक कोविड-19 के टीका का इस्तेमाल करेगी : स्वास्थ्य मंत्री

केरल सरकार केंद्र के निर्देश के मुताबिक कोविड-19 के टीका का इस्तेमाल करेगी : स्वास्थ्य मंत्री

तिरूवनंतपुरम, तीन जनवरी भारत के दवा नियंत्रक द्वारा भारत बायोटेक के कोविड-19 टीका और ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीका कोविशील्ड को सीमित आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दिए जाने के बाद केरल की सरकार ने रविवार को कहा कि केंद्र के हामी भरते ही राज्य इसका वितरण करने के लिए तैयार है।

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरूवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कोवैक्सीन को मंजूरी देने की आलोचना की और कहा कि यह समय पूर्व और खतरनाक है।

थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘कोवैक्सीन का अभी तक तीसरे चरण का परीक्षण नहीं हुआ है। मंजूरी समय से पहले दी गई है और यह खतरनाक हो सकता है। डॉ. हर्षवर्धन को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। पूरा परीक्षण होने तक इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। इस बीच भारत एस्ट्राजेनेका के टीके से शुरुआत कर सकता है।’’

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि केंद्र की मंजूरी मिलते ही राज्य टीका का वितरण करने के लिए तैयार है।

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक टीके का इस्तेमाल करेंगे। केंद्र की मंजूरी मिलते ही हम टीका के वितरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आईस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर (आईएलआर), कोल्ड बॉक्स आदि तैयार हैं और राज्य में टीके के वितरण का स्थान भी तय कर लिया गया है।’’

कोवैक्सीन और थरूर की आलोचना के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा कि राज्य को अभी तक टीके पर आधिकारिक सूचना नहीं मिली है और इस पर वह बाद में टिप्पणी करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government will use Kovid-19 vaccine as per Central directive: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे