केरल सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार करेगी : मंत्री

By भाषा | Updated: August 9, 2021 15:55 IST2021-08-09T15:55:04+5:302021-08-09T15:55:04+5:30

Kerala government will consider opening schools in a phased manner: Minister | केरल सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार करेगी : मंत्री

केरल सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार करेगी : मंत्री

तिरूवनंतपुरम, नौ अगस्त केरल सरकार ने कहा है कि प्रदेश में बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के बाद वह चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को दोबारा खोले जाने पर विचार करेगी, लेकिन यह केंद्र सरकार और संबंधित कोविड-19 विशेषज्ञ एजेंसियों की मंजूरी के तहत होगा । सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।

सिवनकुट्टी ने कहा कि ऑनलाइन और डिजिटल कक्षायें स्थायी समाधान नहीं हैं और प्रदेश में बच्चों के टीकाकरण के बाद स्कूलों को दोबारा खोले जाने पर विचार किया जा सकता है।

मंत्री ने विधानसभा में कहा, ‘‘दूसरे प्रदेशों में स्कूलों को खोले जाने संबंधी रिपोर्ट हमने देखी है । हम लोगों को सबसे पहले बच्चों का टीकाकरण करने की जरूरत है और इस मामले में केंद्र एवं राज्य सरकारों के विभिन्न दिशानिर्देशों का पालन किया जाना है

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार एवं संबंधित कोविड-19 विशेषज्ञ समितियों तथा एजेंसियों की मंजूरी के बाद राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोले जाने के विकल्प पर विचार करेगी ।

विधानसभा में सिवनकुट्टी विधायक रामचंद्रन कडन्नापल्ली द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government will consider opening schools in a phased manner: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे