केरल सरकार की जनजातियों के संरक्षण में रुचि नहीं : के सी वेणुगोपाल

By भाषा | Updated: December 5, 2021 19:36 IST2021-12-05T19:36:37+5:302021-12-05T19:36:37+5:30

Kerala government not interested in protecting tribes: KC Venugopal | केरल सरकार की जनजातियों के संरक्षण में रुचि नहीं : के सी वेणुगोपाल

केरल सरकार की जनजातियों के संरक्षण में रुचि नहीं : के सी वेणुगोपाल

तिरुवनंतपुरम, पांच दिसंबर केरल में वाम शासन की आलोचना करते हुए, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और सांसद के सी वेणुगोपाल ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार आदिवासियों के हितों की रक्षा करने या उन्हें उचित आवास प्रदान करने के बजाय हत्यारों और अपनी महत्वाकांक्षी सिल्वरलाइन परियोजना की रक्षा करने के बारे में अधिक चिंतित है।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी जन जागृति अभियान के दूसरे दिन ‘आदिवासी दलित संगम’ को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने राज्य सरकार की आलोचना की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य सरकार सिल्वरलाइन परियोजना पर करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है, लेकिन आदिवासी परिवारों को उचित आवास मुहैया नहीं करा पा रही है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया कि जहां पिनराई विजयन सरकार केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की तरह जनविरोधी रुख अपनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आदिवासी समुदाय को गले लगाने में कोई झिझक नहीं है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग जिला कांग्रेस कमेटी और पार्टी की कई अन्य समितियों का हिस्सा होंगे, जबकि माकपा कथित रूप से दलितों को पोलित ब्यूरो में शामिल करने के लिए तैयार नहीं है।

वेणुगोपाल ने वाम शासन की आलोचना करते हुए स्वीकार किया कि केरल में कांग्रेस भी आदिवासियों, दलितों और अनुसूचित जातियों को मुख्यधारा में लाने में विफल रही है।

विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने अपने भाषण में कहा, हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर और अन्य राज्यों में कांग्रेस ऐसे कमजोर समुदायों को मुख्यधारा में लाने में अग्रणी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government not interested in protecting tribes: KC Venugopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे