केरल सरकार ने कोविड मुद्दे पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी
By भाषा | Updated: April 22, 2021 20:52 IST2021-04-22T20:52:35+5:302021-04-22T20:52:35+5:30

केरल सरकार ने कोविड मुद्दे पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी
तिरूवनंतपुरम, 22 अप्रैल केरल सरकार ने राज्य में कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि के बीच 26 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाने का बृहस्पतिवार को फैसला किया।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह बैठक ऑनलाइन होगी और सुबह 10:30 बजे शुरू होगी।
इस बीच केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,995 नए मामले सामने आए जो अब तक किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,22,054 हो गयी है और अभी 1.5 लाख से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है।
राज्य में अब तक 11,60,472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 5,028 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।