Kerala Flood: महामारी से बचने के लिए करीब 3000 मेडिकल कैंप लगाए गए, सीएम ने बुलाई बैठक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 21, 2018 08:30 AM2018-08-21T08:30:18+5:302018-08-21T12:15:05+5:30

केरल में एक लंबे समय से आई बाढ़ की तबाही है कि थमने का मान ही नहीं ले रही है। वहीं, रविवार से लोगों को छोड़ी बहुत राहत मिली है, लेकिन अब तक की इस तबाही ने सैकड़ों की जान ली है और लोगों को बेघर कर दिया है।

kerala floods red alert sos rescue operations rain, today meeting for situation in the state | Kerala Flood: महामारी से बचने के लिए करीब 3000 मेडिकल कैंप लगाए गए, सीएम ने बुलाई बैठक

महामारी से बचने के लिए करीब 3000 मेडिकल कैंप लगाए गए, सीएम ने बुलाई बैठक

केरल में एक लंबे समय से आई बाढ़ की तबाही है कि थमने का मान ही नहीं ले रही है। वहीं, रविवार से लोगों को छोड़ी बहुत राहत मिली है, लेकिन अब तक की इस तबाही ने सैकड़ों की जान ली है और लोगों को बेघर कर दिया है। ऐसे में अब हर कोई इन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आता दिख रहा है।

इन पीड़ितों की मदद के लिए  करीब 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं। जबकि अब तक इस बाढ़ की त्रासदी ने 370 जिंदगियां खत्म कर दी हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री के.जे. एलफॉन्स ने बताया है कि बाढ़ के प्रकोप के कारण किसी भी घर में फिलहाल बिजली की सुविधा नहीं दी गई है। आज के समय में सबसे ज्यादा वहां पर इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर की जरूरत है। 

लोगों को आज केवल खाना और कपड़े की सबसे ज्यादा जरुरत है। वहीं, अब कहा जा रहा है इस तबाही के बाद राज्य मे महामारी अपने पैर पसार सकती है। ऐसे में शिविरों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी तरह की बिमारी राज्य के अंदर अब ना फैले। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने का इस पर कहना है कि केंद्र की ओर से केरल को पूरी मदद दी जा रही है। 

साथ ही राज्य में करीब 3757 मेडिकल कैंप लगे हैं, जिसमें 90 किस्म की दवाईयां भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महामारी ना फैले उसकी पूरी तैयारी की जा रही है।इसी बीच अब  केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में आज शाम 4 बजे राज्य में बाढ़ की स्थिति पर अखिल-पक्षीय बैठक की बुलाई है।


लोगों की मदद के लिए विमान सेवा शुरू की गई है। कोच्चि एयरपोर्ट के पूरी तरह से डूब जाने के बाद से लगातार  कमर्शियल फ्लाइट सेवा जारी रहेगी, अधिकतर फ्लाइट बेंगलुरु और कोयंबटूर से उड़ान भरेंगी। बाढ़ से आई आफत के बीच राहत की खबर ये है कि सभी जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट अब वापस ले लिया गया । वही, मौसम विभाग का कहना है कि अब फिलहाल आफत की बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है।

वहीं, केरल के सीएम पिनाराई विजयन का कहना है कि यह अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी है, जिससे भारी तबाही हुई है ऐसे में  हम सभी प्रकार की मदद स्वीकार करेंगे। विजयन ने कहा बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे 22,034 लोगों को बचाया गया है। 29 मई से केरल से बारिश का कहर शुरू हुआ था।

English summary :
Kerala, which is suffering from a horrific flood for last couple of days, doesn't seems to get relief from losses and destruction due to flood. People got little relieve since Sunday from this most destructive Kerala Flood of last 100 years. So far this natural calamity has taken hundreds of life and has made people homeless who have taken taken shelter in relief camps. Everyone is looking forward to help the flood victims of Kerala and making their contribution.


Web Title: kerala floods red alert sos rescue operations rain, today meeting for situation in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे