केरल: कोच्चि शिपयार्ड में हुआ बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत और 3 घायल

By स्वाति सिंह | Published: February 13, 2018 12:33 PM2018-02-13T12:33:16+5:302018-02-13T14:42:06+5:30

धमाके की वजह का खुलासा नहीं हुआ है रिपोर्ट्स के मुताबिक सागर भूषण नाम का यह ड्रिप शिप, शिपयार्ड में रिपेयरिंग के लिए आया था।

Kerala: Explosion at Cochin Shipyard kills 4, Police & fire tenders at the spot | केरल: कोच्चि शिपयार्ड में हुआ बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत और 3 घायल

केरल: कोच्चि शिपयार्ड में हुआ बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत और 3 घायल

केरल के कोच्चि स्थित शिपयार्ड में ओएनजीसी (ONGC) के ड्रिप शिप में मंगलवार को धमाका हुआ। एएनआई के मुताबिक धमाके में 5 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा लगभग 3  लोगों के घायल होने की खबर  है। अभी धमाके की वजह का खुलासा नहीं हुआ है रिपोर्ट्स के मुताबिक सागर भूषण नाम का यह ड्रिप शिप, शिपयार्ड में रिपेयरिंग के लिए आया था। आग जिस कंटेनर में लगी वह ओएनजीसी का है, जिसकी मरम्मत चल रही थी। 




विस्फोट के समय अधिकतर दैनिक मजदूर और ठेके पर काम करने वाले कामागार थे। मंगलवार को अवकाश होने की वजह से शिपयार्ड का कोई भी नियमित कामगार वहां मौजूद नहीं था। यह विस्फोट सुबह लगभग 11 बजे ओएनजीसी टैंकर सागर भूषण के पानी के टैंक में हुआ। इस दौरान लगभग 20 मजदूर काम कर रहे थे। कोच्चि शिपयार्ड में बीते एक महीने से सागर भूषण की मरम्मत का काम चल रहा था। पुलिस के आलाधिकारी और शिपयार्ड के शीर्ष अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त एम.पी. दिनेश ने मीडिया को बताया, "धमाके के बाद धुएं से दम घुटने से लोगों की मौत हुई है।" दिनेश ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं। निजी अस्पताल में मौजूद मजदूर संघ के नेता ने कहा कि नौ मजदूरों को यहां भर्ती कराया गया है। 

(आईएएनएस से लिया हुआ)

Web Title: Kerala: Explosion at Cochin Shipyard kills 4, Police & fire tenders at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे