DHSE Kerala HSE +2 Results 2018: 10 मई को घोषित आ सकते हैं केरल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in पर करें चेक

By स्वाति सिंह | Published: May 9, 2018 01:39 PM2018-05-09T13:39:10+5:302018-05-09T13:40:59+5:30

Kerala DHSE Plus Two (+2) Result 2018: केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के 12वीं/DHSE (+2) के रिजल्ट (Kerala 12th Result 2018) 10 मई को जारी हो सकता है। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशिल वेबसाइट dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

Kerala DHSE Result 2018: Kerala Board Class 12th Result - Kerala Plus Two (+2) HSC Result 2018 expected tomorrow | DHSE Kerala HSE +2 Results 2018: 10 मई को घोषित आ सकते हैं केरल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in पर करें चेक

DHSE Kerala 12th / Plus Two +2 Result 2018

केरल, 9 मई: केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के 12वीं/DHSE (+2) के रिजल्ट (Kerala 12th Result 2018)  10 मई को जारी हो सकता है। ऐसे में छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशिल वेबसाइट dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

इस साल डीएसएसई बोर्ड के 12वीं/DHSE (+2) की परीक्षाएं 7 मार्च से 27 मार्च 2018 तक की गई। डीएसएसई  12 वीं परीक्षा 2018 के कला, विज्ञान और वाणिज्य धाराओं के परिणाम मई 2018 में घोषित होने की संभावना है। बता दें कि साल 2017 में डीएसएसई 10वीं का रिजल्ट 5 मई और 12 वीं का रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिया गया था। 2017 में 10वीं का कुल पास प्रतिशत 95% रहा था। जबकि 12वीं का 83 प्रतिशत था। 

केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड  के बारे में 
स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) केरल  भारत सरकार द्वारा आयोजित स्कूल शिक्षा का एक बोर्ड है। बोर्ड इसके साथ संबद्ध स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करता है। उनका मुख्य शैक्षणिक ध्यान चिकित्सा देखभाल, इंजीनियरिंग और टेलीमार्केटिंग पर है। केरल भारत का पहला राज्य है जो 100% साक्षरता दर हासिल करता है।

और पढ़े: Chhattisgarh CGBSE Class 12th Result 2018: इंतजार हुआ खत्म, घोषित हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के नतीजे, इन 5 स्टेप्स में देखें अपना रिजल्ट

केरल बोर्ड डीएसएसई बोर्ड 12वीं/DHSE (+2)  2018 के रिजल्ट ऐसे करें चेक 
1.  छात्र सबसे पहले अपना Kerala Plus two (+2) Result रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट DHSE Kerala Class 12th Result 2018 का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट (Kerala DHSE 12th / HSE Result 2018) आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट Kerala Board Class 12th HSC Result 2018 की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

और पढ़े: PSEB Punjab Class 10वीं के रिजल्ट जारी, pseb.ac.in पर छात्र ऐसे देखें अपनी मार्कशीट

English summary :
Kerala DHSE (+2) Result 2018: The Kerala Board (KSEEB) also known as The Directorate of Higher Secondary Education, Government of Kerala is expected to announce the Kerala HSE Result 2018 / Kerala Class 12th Result 2018 tomorrow on dhsekerala.gov.in & keralaresults.nic.in.

Students who all appeared for the Kerala Board examination can check their VHSE / DHSE Kerala result / Kerala Plus Two Result 2018 / Kerala HSC Results 2018 tomorrow and plan for their higher studies.


Web Title: Kerala DHSE Result 2018: Kerala Board Class 12th Result - Kerala Plus Two (+2) HSC Result 2018 expected tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे