स्वास्थ्य विभाग के सराहनीय प्रयासों के कारण केरल निपाह और कोविड से निपटा : विजयन

By भाषा | Updated: July 24, 2021 16:56 IST2021-07-24T16:56:57+5:302021-07-24T16:56:57+5:30

Kerala dealt with Nipah and Kovid due to commendable efforts of Health Department: Vijayan | स्वास्थ्य विभाग के सराहनीय प्रयासों के कारण केरल निपाह और कोविड से निपटा : विजयन

स्वास्थ्य विभाग के सराहनीय प्रयासों के कारण केरल निपाह और कोविड से निपटा : विजयन

तिरुवनंतपुरम, 24 जुलाई मुख्यमंत्री पी विजयन ने शनिवार को कहा कि केरल राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सराहनीय प्रयासों के कारण निपाह और कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहा है।

मुख्यमंत्री 25 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं और योजनाओं के ऑनलाइन उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे की कई देशों ने सराहना की है और इसका काम गर्व की बात है क्योंकि इसके "प्रशंसनीय प्रयासों" के माध्यम से केरल निपाह और कोविड​-19 जैसी बीमारियों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने और उनसे निपटने में सक्षम रहा।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए पिछली सरकार ने राज्य के 886 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को परिवार स्वास्थ्य केंद्रों में बदलने का फैसला किया था।

विजयन ने कहा कि अब तक 480 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को परिवार स्वास्थ्य केन्द्रों में बदल दिया गया है, जिनका मुख्य काम प्राथमिक स्तर पर लोगों को विशेष उपचार और सुविधाएं देना है।

उन्होंने कहा कि पीएचसी के अलावा, 1600 से अधिक स्वास्थ्य उप केंद्रों को स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में तब्दील किया गया है, जहां आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और उपचार उपलब्ध होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala dealt with Nipah and Kovid due to commendable efforts of Health Department: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे