कोच्चि एयरपोर्ट से कस्टम अधियारिकों ने जब्त की 1.33 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा

By भाषा | Published: June 14, 2018 05:33 PM2018-06-14T17:33:14+5:302018-06-14T17:33:14+5:30

सीमा शुल्क अधिकारियों ने गुरूवार को यहां हवाई अड्डे पर एक विमान यात्री के पास से एक करोड़ 33 लाख रुपये मूल्य की अघोषित विदेशी मुद्रा जब्त की।

kerala: Custom officials seized foreign currency worth 1.33 crore from Kochi airport | कोच्चि एयरपोर्ट से कस्टम अधियारिकों ने जब्त की 1.33 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा

कोच्चि एयरपोर्ट से कस्टम अधियारिकों ने जब्त की 1.33 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा

कोच्चि, 14 जून। सीमा शुल्क अधिकारियों ने गुरूवार को यहां हवाई अड्डे पर एक विमान यात्री के पास से एक करोड़ 33 लाख रुपये मूल्य की अघोषित विदेशी मुद्रा जब्त की। हवाईअड्डे पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से सुराग मिलने पर अधिकारियों ने त्रिशूर के रहने वाले एक यात्री के पास से यह रकम बरामद की। यह यात्री शारजाह जाने वाला था।

यह बरामदगी उस घटना के महज कुछ घंटों बाद हुई जिसमें दुबई जाने वाले एक अफगान नागरिक से इसी तरह विदेशी मुद्रा जब्त की गई थी।

सीमा शुल्क आयुक्त सुमित कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नवीनतम घटना में केरल निवासी के पास से अमेरिकी डॉलर, दिरहम, दिनार, बहरीन की दिनार, ओमान और सऊदी रियाल जब्त किये गए। इस व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने कल अफगान नागरिक के पास से 10 करोड़ 86 लाख रुपये मूल्य की अघोषित विदेशी मुद्रा जब्त की गई थी।

Web Title: kerala: Custom officials seized foreign currency worth 1.33 crore from Kochi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल