वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने छुपाई संपत्ति? केरल हाईकोर्ट ने भेजा समन, मांगा जवाब
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2025 13:08 IST2025-06-11T13:06:31+5:302025-06-11T13:08:36+5:30
Priyanka Gandhi: केरल उच्च न्यायालय ने वायनाड उपचुनाव में गलत संपत्ति विवरण का आरोप लगाने वाली भाजपा की याचिका पर प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस जारी किया।

वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने छुपाई संपत्ति? केरल हाईकोर्ट ने भेजा समन, मांगा जवाब
Priyanka Gandhi: केरल उच्च न्यायालय ने पिछले साल वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाद्रा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव का जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति के. बाबू ने तब उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार नव्या हरिदास की याचिका पर वाद्रा को नोटिस जारी किया।
याचिका में हरिदास ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता ने नामांकन पत्र में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का ठीक तरह से खुलासा नहीं किया है और ‘‘गलत सूचना’’ उपलब्ध कराई है जो आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध तथा भ्रष्ट आचरण के समान है। उपचुनाव में हरिदास वाद्रा से पांच लाख से अधिक मतों से हार गई थीं।
उन्होंने पुष्टि की कि याचिका अदालत ने स्वीकार कर ली है और कांग्रेस नेता को नोटिस जारी कर मामले में उनका जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि याचिका पर अगस्त में सुनवाई होगी।
Kerala High Court issues notice to Priyanka Gandhi in an election petition filed by BJP candidate Navya Haridas, challenging the victory of Congress leader Priyanka Gandhi Vadra from the Wayanad Parliamentary Constituency. pic.twitter.com/KwiY74YaWZ
— Bar and Bench (@barandbench) June 10, 2025
भाजपा नेता की याचिका में वाद्रा के निर्वाचन को रद्द करने का अनुरोध किया गया है और उन पर ‘‘उनके एवं उनके परिवार के स्वामित्व वाली विभिन्न संपत्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने’’ तथा ‘‘मतदाताओं को गुमराह करने, गलत सूचना देने और उनकी पसंद को प्रभावित करने के इरादे से अंधेरे में रखने’’ का आरोप लगाया गया है।
वाद्रा ने 13 नवंबर, 2024 को वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 6,22,338 वोट से अपनी पहली चुनावी जीत दर्ज की थी। उनकी प्रतिद्वंद्वी हरिदास 1,09,939 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं।