आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करेगी केरल भाजपा अमित शाह से

By भाषा | Updated: November 21, 2021 22:50 IST2021-11-21T22:50:13+5:302021-11-21T22:50:13+5:30

Kerala BJP to ask Amit Shah to probe RSS worker's murder from central agency | आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करेगी केरल भाजपा अमित शाह से

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करेगी केरल भाजपा अमित शाह से

कोझिकोड, 21 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्र ने रविवार को कहा कि प्रदेश भाजपा राज्य में हाल में हुई आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संपर्क करेगी।

सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में अपराधियों की मदद कर रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस मामले की एनआईए जांच की मांग की।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि विश्वास नहीं होता कि पुलिस के पास हत्या के एक सप्ताह बाद अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें संदेह है कि पुलिस अपराधियों की मदद कर रही है। हम इस घटना की एनआईएस से जांच कराने की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन और तेज करेंगे। हमारी चिंता केंद्रीय गृहममंत्री अमित शाह के सामने रखी जाएगी। आगामी दिनों में हम किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करेंगे। इस अपराध से यह स्पष्ट है कि इस घटना का आतंकवादी संबंध है।’’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता ए संजीत (27)की 15 नवंबर को पलक्कड़ में हत्या कर दी गयी। पत्नी के सामने संजीत की हत्या की गयी। वह पत्नी को काम पर पहुंचाने जा रहे थे।

भाजपा और संघ परिवार के संगठनों ने आरोप लगाया है कि संजीत की दिनदहाड़े हुई हत्या के पीछे पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का हाथ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala BJP to ask Amit Shah to probe RSS worker's murder from central agency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे