केरल: निपाह वायरस से एक और महिला की मौत, 12 जून तक स्कूल बंद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 2, 2018 06:32 PM2018-06-02T18:32:55+5:302018-06-02T18:34:02+5:30

निपाह वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए 1950 लोगों की सूची बनायी गयी है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

Kerala: Another woman killed by Nipha virus, school closed till 12th June | केरल: निपाह वायरस से एक और महिला की मौत, 12 जून तक स्कूल बंद

केरल: निपाह वायरस से एक और महिला की मौत, 12 जून तक स्कूल बंद

कोझीकोड, 2 जून: केरल के कोझीकोड के एक अस्पताल में 39 वर्षीय एक महिला की मौत के बाद लोगों में डर पैदा होने के बाद सरकार ने शनिवार को शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के निर्णय को 12 जून तक स्थगित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा केन्द्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किये जा रहे साक्षात्कारों को भी स्थगित कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा और स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव राजीव सदानंदन की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया।

 मंत्री ने कहा कि उसके खून के नमूने की जांच की गयी थी और जांच के परिणाम नकारात्मक रहे थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई ताजा मामला नहीं आने के बावजूद बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। राज्य के दो जिलों में अब तक निपाह वायरस के कारण 16 लोगों की मौत हो चुकी है।शैलजा ने कहा, 'एहतियात के तौर पर विद्यालयों और महाविद्यालयों को फिर से खोलने और परीक्षाओं के आयोजन को टाल दिया गया है।'उन्होंने बताया कि स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को तिरूवनंतपुरम में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नितला ने भी विषाणु संक्रमण के घातक प्रसार के बाद स्थिति के बारे में जानकारी ली है। 

उन्होंने कहा कि अब संक्रमण के दूसरे दौर को नियंत्रित करने के प्रयास किये जा रहे हैं और इसके लिए बहुत अधिक सावधानी बरती जा रही है। निपाह वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए 1950 लोगों की सूची बनायी गयी है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। सदानंदन ने इसी बीच कहा कि ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनॉल एंटीबॉडी आ चुके हैं और उसे कोच्चि से कोझीकोड मेडिकल कॉलेज ले आया जा रहा है। निपाह के नये मामले आने के बाद ही उन्हें लोगों को दिया जाएगा। 

बता दें कि केरल में निपाह वायरस से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। निपाह वायरल केरल के समेत आसपास के राज्यों में भी फैलने का खतरा बना हुआ है। केरल सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों से केरल के चार उत्तरी जिलों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Web Title: Kerala: Another woman killed by Nipha virus, school closed till 12th June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे