केरल: आवारा कुत्तों के समूह ने दिव्यांग बच्चे पर हमला करके उतारा मौत के घाट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 12, 2023 09:55 AM2023-06-12T09:55:49+5:302023-06-12T09:59:58+5:30

केरल के मुजाप्पिलंगड जिले में आवारा कुत्तों के समूह ने एक दिव्यांग बच्चे पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया।

Kerala: A group of stray dogs mauled a disabled child to death | केरल: आवारा कुत्तों के समूह ने दिव्यांग बच्चे पर हमला करके उतारा मौत के घाट

केरल: आवारा कुत्तों के समूह ने दिव्यांग बच्चे पर हमला करके उतारा मौत के घाट

Highlightsकेरल के मुजाप्पिलंगड जिले में आवारा कुत्तों का शिकार बना दिव्यांग बच्चा घर के बाहर खेल रहे 11 साल के दिव्यांग निहाल पर आवारा कुत्तों के समूह ने किया अचानक हमलानिहाल को घायल अवस्था में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुजाप्पिलंगड जिले में आवारा कुत्तों के समूह ने एक दिव्यांग बच्चे पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार शाम में घर के बाहर खेल रहे एक 11 साल के दिव्यांग बच्चे पर अचानक आवारा कुत्तों के समूह ने हमला कर दिया।

बच्चे ने कुत्तों से बचने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाया और बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार केट्टीनाकम निवासी 11 साल का मासूम निहाल हर दिन की तरह अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर पहुंच गया, जहां मौजूद आवारा कुत्तों के फौज ने उसे अकेला पाकर हमला बोल दिया।

निहाल ने अपनी ओर से बचने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन कुत्तों की भारी फौज के आगे वो लाचार हो गया। कुछ ही समय में कुत्तों ने उसे दातों से नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दूसरी ओर परिवार वाले निहाल को घर के आसपास न पाकर उसकी तलाश करने लगे, थोड़े वक्त की पड़ताल के बाद उन्हें निहाल के घायल होने की सूचना मिलेगी।

परिजन फौरन भागे-भागे मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में मिला निहार को लेकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल हो चुके दिव्यांग को डॉक्टरों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

घटना के बाद मुजाप्पिलंगड पुलिस ने बताया कि ऑटिज्म से पीड़ित निहाल शाम करीब 5 बजे से लापता था। उसकी गुमशुदगी के बाद पुलिस के खोजी दल, बच्चे के रिश्तेदार और स्थानीय लोगों ने तलाश की। रात में करीब 8.30 बजे निहार अपने घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Web Title: Kerala: A group of stray dogs mauled a disabled child to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे