'पप्पू', 'टप्पू' और 'अक्कू' 'इंडिया' गठबंधन में तीन नए बंदर?, यूपी सीएम आदित्यनाथ ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव पर किया हमला, वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 3, 2025 13:51 IST2025-11-03T12:23:57+5:302025-11-03T13:51:45+5:30
बिहार में गरीबों के लिए उपलब्ध कराए गए राशन को राजद-कांग्रेस के शासन में लूटा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में एक रैली में आरोप लगाया।

CM Yogi in bihar
केवटीः बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले महात्मा गांधी के तीन बंदर हुआ करते थे, लेकिन अब इंडी गठबंधन में तीन नए बंदर हैं, पप्पू, जो सच या अच्छा नहीं बोल सकते, टप्पू, जो अच्छा नहीं देख सकते और अप्पू, जो सच नहीं सुन सकते। ये लोग एनडीए के विकास कार्यों को न तो देख सकते हैं और न ही स्वीकार कर सकते हैं। आरजेडी और कांग्रेस के लोगों ने अपहरण को अपना उद्योग और पेशेवर माफिया को अपना शिष्य बना लिया है।
VIDEO | Keoti, Bihar: Addressing a public meeting, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes a swipe at opposition leaders, saying, “There used to be three monkeys of Mahatma Gandhi, but now the INDI alliance has three new types - Pappu, who cannot speak truth or good;… pic.twitter.com/hsQbiNp6Fr
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
#WATCH | Darbhanga, Bihar | UP CM Yogi Adityanath says, "... People of RJD and Congress have made kidnapping their industry and professional mafia their disciples. Hence, we have found a solution to this professional mafia by running a bulldozer over their chest." pic.twitter.com/3Sv8BqqTH1— ANI (@ANI) November 3, 2025
VIDEO | Keoti, Bihar: Addressing a public rally, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, “Bihar burns whenever RJD and Congress come to power. We will throw out infiltrators from our border towns, just like we removed Pakistani elements from J&K after the abrogation of… pic.twitter.com/Cf615lErf5— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
इसलिए हमने इन पेशेवर माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाकर इसका समाधान निकाला है। यूपी सीएम की कि भारतीय गठबंधन के अपने 3 बंदर हैं। पप्पू, टप्पू और अप्पू.। टिप्पणी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि वह एक योगी हैं लेकिन वह हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं। कल्पना कीजिए कि एक योगी हनुमान जी का अपमान कर रहा है। हम क्या कह सकते हैं? जनता यह देख और सुन रही है।
#WATCH | On UP CM's "...INDI alliance has 3 monkeys of their own: Pappu, Tappu, and Appu..." remark, Congress leader Pawan Khera says, "He is a Yogi but he is insulting Hanuman ji. Imagine a Yogi insulting Hanuman ji. What can we say? Public is watching and hearing this." https://t.co/EyKIGlWw4mpic.twitter.com/1VsjComcjt
— ANI (@ANI) November 3, 2025
बिहार में गरीबों के लिए उपलब्ध कराए गए राशन को राजद-कांग्रेस के शासन में लूटा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में एक रैली में आरोप लगाया। राहुल, तेजस्वी और अखिलेश बिहार में अपराधियों को गले लगा रहे हैं और घुसपैठियों को राज्य की सुरक्षा से समझौता करने की अनुमति दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जो वादा किया था वह पूरा हो चुका है और अब वह माता जानकी का मंदिर सीतामढ़ी में बनवाने और उसे अयोध्या से जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग के निर्माण का वादा करते हैं।
बिहार के दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रविवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं माता सीता की इस पवित्र भूमि को नमन करता हूं। मैंने यहीं से वादा किया था कि भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बनेगा, वह वादा पूरा हुआ है।
अब मैं वादा करता हूं कि सीतामढ़ी में माता जानकी का भव्य मंदिर बनेगा और अयोध्या से जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग भी बनाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिथिला की संस्कृति और गौरव का सम्मान करते हुए ‘मखाना बोर्ड’ का गठन किया है। योगी ने कहा, ‘‘आज बिहार में सड़कें, हवाई अड्डे और जलमार्ग हैं।
दरभंगा में हवाई अड्डा बन चुका है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी की देन है।’’ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ राजद के शासन में गरीबों का राशन लूटा गया, जबकि मोदी के नेतृत्व में आज देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
आयुष्मान योजना से बिहार के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है, किसान सम्मान निधि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं और युवाओं को रोजगार मिल रहा है।’’ उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘ राजद, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राम विरोधी, हिंदू विरोधी और जानकी विरोधी हैं। इन दलों ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा देकर भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था।
बिहार में राम रथ को रोकने का पाप राजद ने किया था और अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाने का काम सपा ने किया था।’’ योगी ने कहा कि ‘‘ ये वही लोग हैं जो अपराधियों को गले लगाते हैं, घुसपैठियों को बिहार में जगह देकर राज्य की सुरक्षा से समझौता करते हैं।
ये जाति और परिवार की राजनीति करते हैं और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है जबकि विपक्ष केवल सत्ता और स्वार्थ की राजनीति में डूबा हुआ है।