केजरीवाल सरकार बिना कुछ किये प्रदूषण और डेंगू पर नियंत्रण का श्रेय ले रही है: प्रकाश जावड़ेकर

By भाषा | Published: November 30, 2019 03:49 AM2019-11-30T03:49:48+5:302019-11-30T03:49:48+5:30

Prakash Javadekar: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कुछ नहीं किया

Kejriwal Gove taking credit for tackling pollution, dengue without doing anything: Prakash Javadekar | केजरीवाल सरकार बिना कुछ किये प्रदूषण और डेंगू पर नियंत्रण का श्रेय ले रही है: प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरा

Highlightsप्रकाश जावड़ेकर ने की प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार की आलोचनाजावड़ेकर ने कहा, 'उसकी टोपी अपने सिर अरविंद केजरीवाल का तरीका है'

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार पर बिना कुछ किये प्रदूषण और डेंगू पर नियंत्रण का श्रेय लेने का आरोप लगाया। जावड़ेकर ने भाजपा से संबद्ध थिंक टैंक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) की आरटीआई पर आधारित रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया कि दिल्ली सरकार का वित्तीय घाटा बीते दो वर्षों में 55 गुना बढ़ गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से इस पर तुरंत टिप्पणी नहीं मिल पाई। जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए 70 वादों में से 67 को पूरा करने में विफल रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ उसकी टोपी अपने सिर अरविंद केजरीवाल का तरीका है। केंद्र सरकार और भाजपा शासित नगर निगमों ने प्रदूषण और डेंगू पर काबू पाया लेकिन केजरीवाल ने विज्ञापनों के जरिए इसका श्रेय लिया।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली का राजनीतिक परिदृश्य भाजपा के लिए अनुकूल है क्योंकि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को पसंद किया है। जावड़ेकर ने कहा, ‘‘केजरीवाल अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया है।’’

उन्होंने कहा कि आरटीआई का चेहरा रहे केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए आरटीआई के जरिए पूछे गए 1200 सवालों में से 900 से ज्यादा का जवाब नहीं दिया है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने सूचना का अधिकार अभियान का चेहरा होने के बावजूद आरटीआई की हत्या की है।’’

Web Title: Kejriwal Gove taking credit for tackling pollution, dengue without doing anything: Prakash Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे