केजरीवाल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद दी

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:22 IST2021-05-21T20:22:54+5:302021-05-21T20:22:54+5:30

Kejriwal assisted one crore rupees to the family of teacher who lost his life from Kovid-19 | केजरीवाल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद दी

केजरीवाल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद दी

नयी दिल्ली, 21 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक नितिन तंवर के परिवार को शुक्रवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। तंवर का पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था।

कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान तंवर की मौत हुई थी। महामारी के दौरान उन्होंने राशन वितरण समेत विभिन्न गैर शिक्षण कार्यों की जिम्मेदारी निभायी।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘तंवर दिल्ली सरकार के स्कूल में बहुत मेहनती और समर्पित शिक्षक थे। कोरोना संकट के दौरान उन्होंने कई जिम्मदारियों का निर्वहन किया। सबसे पहले वह राशन वितरण केंद्र में तैनात किए गए और बाद में उन्होंने कई तरह के दायित्व निभाए। पिछले साल कोविड की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद उनका निधन हो गया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि तंवर जैसे लोगों के कारण ही दिल्ली कोविड-19 महामारी से निपट सकती है क्योंकि इन लोगों ने वायरस के खिलाफ गंभीर लड़ाई लड़ी है।

नारायणा में एमसी प्राथमिक स्कूल में प्राथमिक शिक्षक पद पर नियुक्त तंवर को संक्रमित होने के बाद राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पिछले साल 14 दिसंबर को उनकी मौत हो गयी। तंवर के परिवार में उनके अभिभावक, पत्नी, बेटी, भाई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal assisted one crore rupees to the family of teacher who lost his life from Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे