केजरीवाल ने निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के डीओई के प्रस्ताव को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: July 28, 2021 23:02 IST2021-07-28T23:02:43+5:302021-07-28T23:02:43+5:30

Kejriwal approves DoE's proposal to take over private school management | केजरीवाल ने निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के डीओई के प्रस्ताव को मंजूरी दी

केजरीवाल ने निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के डीओई के प्रस्ताव को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 28 जुलाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित अनुचित शुल्क वृद्धि को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के एक बड़े निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के शिक्षा निदेशालय (डीओई) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मामले को अब अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल के पास भेज दिया गया है।

स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि मामला विचाराधीन है।

सरकार ने दावा किया कि स्कूल बार-बार दिल्ली सरकार के कई आदेशों का पालन करने में विफल रहा, जिसमें उसने "अनुचित शुल्क वृद्धि" को वापस लेने के लिए कहा था।

सिसोदिया ने कहा, "स्थिति को देखते हुए, सरकार ने एपीजे स्कूल, शेख सराय का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का फैसला किया है और निदेशालय के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दे दी है। निर्णय अब उपराज्यपाल को भेज दिया गया है।"

सिसोदिया की अध्यक्षता वाले शिक्षा निदेशालय ने एपीजे स्कूल, शेख सराय के प्रबंधन को संभालने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी फैसला किया है।

हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने एक बयान में कहा, "हमारे सभी कदम और शुल्क दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार हैं और हम दिल्ली सरकार द्वारा किए गए पूर्वाग्रही और गलत बयानों से हैरान हैं, जबकि मामला विचाराधीन है और विशेष रूप से कोविड-19 के दौरान।"

स्कूल प्रबंधन ने कहा, "हमारे अभिभावक और छात्र अप्रभावित रहेंगे और हम उनके सहयोग से उन्हें अपनी उत्कृष्ट ऑनलाइन शिक्षा देना जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal approves DoE's proposal to take over private school management

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे