केदारनाथ धामः पीएम पुनर्निमाण कार्य मे लगे मजदूरों संग बैठकर की बात, खिंचाई तस्वीरें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2022 12:00 PM2022-10-21T12:00:20+5:302022-10-21T12:02:27+5:30
पीएम मोदी छठवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से उनकी पूजा संपन्न कराई। इस दौरान, पुजारियों ने भगवान से प्रधानमंत्री को देश को आगे ले जाने के लिए शक्ति देने की कामना की।

केदारनाथ धामः पीएम पुनर्निमाण कार्य मे लगे मजदूरों संग बैठकर की बात, खिंचाई तस्वीरें
देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखी। यहां से वह अब बद्रीनाथ पहुंच चुके हैं। अपने दो दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण की शुरुआत केदारनाथ से करते हुए प्रधानमंत्री हेलीपैड से सीधे मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया।
बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ में मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान पीएम मोदी निर्माण कार्य में लगे हुए श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। pic.twitter.com/dPBXxmWTPB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
पीएम मोदी ने श्रमजीवियों के साथ बैठक की और उनसे बातचीत की। इस दौरान हल्की धूप खिली रही। पीएम ने बातचीत के बाद मजदूरों संग तस्वीरें भी खिंचवाई। उत्तराखंड की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। 9.7 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के बनने के बाद 6 घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में होगा।
गौरतलब है कि पीएम मोदी छठवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से उनकी पूजा संपन्न कराई। इस दौरान, पुजारियों ने भगवान से प्रधानमंत्री को देश को आगे ले जाने के लिए शक्ति देने की कामना की। मोदी के दौरे के मद्देनजर केदारनाथ मंदिर को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पहने गए सफेद रंग के पहाड़ी परिधान और पहाड़ी टोपी ने सबका ध्यान अपनी ओर खासतौर पर आकृष्ट किया।