तेलंगाना के भाजपा नेता का दावा, "दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार हो सकती हैं केसीआर की बेटी के कविता"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 28, 2023 12:28 PM2023-02-28T12:28:03+5:302023-02-28T12:34:14+5:30

तेलंगाना भाजपा के नेता जी विवेक वैंकटस्वामी ने दावा किया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को दिल्ली आबकारी केस में गिरफ्तार कर सकती है।

KCR's daughter Kavita may be arrested in Delhi liquor scam, claims Telangana BJP leader | तेलंगाना के भाजपा नेता का दावा, "दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार हो सकती हैं केसीआर की बेटी के कविता"

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा नेता का दावा केसीआर की बेटी कविता भी हो सकती हैं दिल्ली आबकारी केस में गिरफ्तारभाजपा नेता जी विवेक वैंकटस्वामी का दावा है कि कविता ने आप को 150 करोड़ रुपये दिए हैंप्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र में के कविता का नाम भी शराब घोटाले के आरोपियों में शामिल है

हैदराबाद:तेलंगाना भाजपा के एक नेता ने इस बात का दावा किया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को दिल्ली आबकारी केस में गिरफ्तार कर सकती है। जी हां, तेलंगाना भाजपा के नेता जी विवेक वैंकटस्वामी दावा कर रहे हैं कि सीबीआई जल्द ही हथकड़ी लेकर केसीआर की बेटी के कविता के दहलीज तक पहुंच सकती है।

भाजाप नेता ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि सूबे में सत्ता पर काबिज भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी और सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने दिल्ली आबकारी घोटाले में कथितौर पर आम आदमी पार्टी को 150 करोड़ रुपये दिए हैं।

भाजपा नेता जी विवेक वैंकटस्वामी का आंकलन है कि के कविता ने कथिततौर पर जो 150 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी को दिया, उन्हीं पैसों का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने पंजाब और गुजरात चुनाव में किया। इस कारण वैंकटस्वामी आशंका जाहिर कर रहे हैं कि दिल्ली शराब घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के कविता को भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है।

सीबीआई के अलावा दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आरोप पत्र में के कविता का नाम भी आरोपियों की सूची में शामिल किया है और उन पर आरोप है कि वो एक शराब कंपनी में 65 फीसदी की हिस्सेदारी रखती हैं, जो सीधे तौर पर दिल्ली आबकारी घोटाले में शामिल है। 

इन्हीं आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीते 11 दिसंबर 2022 को के कविता से उनके हैदराबाद स्थित आवास पर पूछताछ भी की थी। वहीं पूछताछ के बाद के कविता ने सीधे मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र उन्हीं राज्यों में छापेमारी करवा रहा है, जहां भाजपा का शासन नहीं है।

सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने बेहद आक्रामक लहजे में यहां तक कहा था कि मोदी सरकार बीते आठ सालों कम से कम नौ लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकारों को गिराने का काम किया है और वहां पर गैर लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा की सत्ता को स्थापित करने का काम किया गया है।

वहीं अगर दिल्ली आबकारी घोटाले की बात करें को सीबीआई ने रविवार शाम में राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद सीबीआई ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करते हुए पांच दिन की हिरासत मांगी, जिसे कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया गया।

वहीं मंगलवार को सीबीआई की हिरासत को चुनौती देते हुए मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं और सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका को सुनने के लिए तैयार हो गई है। मनीष सिसोदिया के केस को सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंधवी रखेंगे और मामले में सुनवाई दोपर 3 बजे होगी। 

Web Title: KCR's daughter Kavita may be arrested in Delhi liquor scam, claims Telangana BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे