ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर दिया ये बयान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 13, 2018 01:51 PM2018-04-13T13:51:16+5:302018-04-13T13:52:42+5:30

बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में 17 वर्षीय लड़की के संग सामूहिक बलात्कार और बीजेपी-पीडीपी शासित जम्मू-कश्मीर में एक आठ वर्षीय लड़की के सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी के मौन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Kathua and Unnao Gangrape: PM Narendra Modi Broke His Silence gave this statement? | ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर दिया ये बयान

narendra modi on kathua and unnao gangrape

माफ कीजिए जिस वक्त ये खबर पब्लिश की गई, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ गैंगरेप और उन्नाव गैंगरेप पर कोई बयान नहीं दिया था। यह ब्रेकिंग स्टोरी द क्विंट ने ब्रेक की थी। जिसे लोकमत हिंदी ने द क्विंट के साभार से उस वक्त प्रकाशित की थी। लेकिन प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर 26 अलीपुर रोड स्थित डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक को देश को समर्पित करते हुए देश को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही। जिसमें उन्होंने कहा, पिछले दो दिनों से जो देश में चल रहा है वह सभ्य समाज का हिस्सा नहीं है। रेप की घटनाओं से हम सभी शर्मिंदा है। दोषी कोई भी हो सजा जरूर मिलेगी। पीएम मोदी ने देश की बेटियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बेटियों को न्याय जरूर मिलेगा।

पीएम मोदी के कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर दिए पूरे बयान को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-  कठुआ-उन्‍नाव गैंगरेप मामले में पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी,कहा- अपराधी कोई भी हो बेटियों को इंसाफ जरूर मिलेगा

कठुआ गैंगरेप- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय लड़की का सामूहिक बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गयी। आठ साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले में चार महीने बाद अब पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। नाबालिग लड़की के बलात्कार और हत्या के मुख्य आरोपी नाबालिग हैं। एक पुलिस अधिकारी भी मामले में आरोपी हैं।

उन्नाव गैंगरेप- 17 वर्षीय लड़की का आरोप है कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई एवं अन्य ने उसके साथ पिछले साल जून में सामूहिक बलात्कार किया था। लड़की के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी। विधायक के भाई को लड़की के पिता की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने शुक्रवार (13 अप्रैल) को गिरफ्तार किया। सेंगर के खिलाफ गुरुवार (12 अप्रैल) को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। 

Web Title: Kathua and Unnao Gangrape: PM Narendra Modi Broke His Silence gave this statement?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे