कश्मीर: हर मौसम में खुले रहने वाले सड़क संपर्क की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: December 5, 2021 18:18 IST2021-12-05T18:18:28+5:302021-12-05T18:18:28+5:30

Kashmir: Social worker protested demanding open all-weather road connectivity | कश्मीर: हर मौसम में खुले रहने वाले सड़क संपर्क की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन

कश्मीर: हर मौसम में खुले रहने वाले सड़क संपर्क की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन

जम्मू,पांच दिसंबर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूर दराज के मारवाह से ताल्लुक रखने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता ने यहां कई घंटों तक हाथ में तख्ती लेकर और आंखों पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता ने सभी मौसम में खुले रहने वाले सड़क संपर्क और क्षेत्र के लिए बिजली आपूर्ति की मांग की।

सामाजिक कार्यकर्ता रऊफ उल इस्लाम अपने घर से जम्मू के बीच करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय करके जम्मू पहुंचे ताकि मारवाह उप मंडल के लोगों की समस्याओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। मारवाह, देच्छान और वाड़वन, तीन तहसीलों को मिला कर बना मारवाह उप मंडल सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी के चलते हर साल छह माह के लिए देश के अन्य हिस्सों से कट जाता है।

उन्होंने कहा,‘‘ मेरे प्रदर्शन का मकसद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद जितेंद्र सिंह सहित सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित कराना है ताकि हर मौसम में खुले रहने वाले सड़क संपर्क में अभाव से हमें होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने के प्रयास हों।’’

मारवाह मार्गन पास सड़क के माध्यम से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले से जुड़ा हुआ है, लेकिन ये मार्ग गर्मियों के दौरान केवल कुछ महीनों के लिए ही खुला रहता है।

इस्लाम ने कहा,‘‘ हमारे उप मंडल में सड़क नहीं हैं,बिजली नहीं है, और संचार सेवा नहीं....हम गरीबी में रह रहे हैं। कई बार हम अपनी परेशानियों के बारे में संबंधित लोगों को अवगत करा चुके हैं और कई बार हर मौसम में खुली रहने वाले सड़क संपर्क के लिए सर्वेक्षण भी हुए ,लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं।’

उन्होंने दावा किया कि छतरू से मारवाह तक लगभग पांच किलोमीटर की एक सुरंग उप-मंडल को किश्तवाड़ जिला मुख्यालय से जोड़कर हर मौसम में खुड़ी रहने वाली सड़क प्रदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि गडकरी की हालिया यात्रा के दौरान उन्हें इस संबंध में कोई आश्वासन मिलने की उम्मीद थी लेकिन उनके क्षेत्र के लिए किसी परियोजना का कोई उल्लेख नहीं होने से उन्हें निराशा हाथ लगी है।

किश्तवाड़ जिला विकास परिषद की अध्यक्ष पूजा ठाकुर ने भी इस लंबित मांग का समर्थन किया है । साथ ही उन्होंने गडकरी की यात्रा के दौरान सौंपे गए ज्ञापन में भी इसका उल्लेख किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmir: Social worker protested demanding open all-weather road connectivity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे