कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 31, 2020 07:52 AM2020-05-31T07:52:14+5:302020-05-31T07:55:51+5:30

इससे पहले शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

Kashmir: Security forces surround three terrorists, encounter continues in | कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsअनंतनाग में इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा हैआतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पोश करीरी इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। उसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों के घेरे में 2 से 3 आतंकी हैं। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मुठभेड़ स्थल की ओर भेजा गया है। मुठभेड़ शुरू होते ही पत्थरबाज भी वहां जमा होने शुरू हो गए थे। इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से जुड़े तीन लोगों को पकड़ा और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीरी जिले के सोपोर क्षेत्र में सोपोर-कुपवाड़ा रोड पर शेंगरगुंड में तीनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान मुश्ताक अहमद मीर उर्फ लश्किरी, मुदसिर अहमद मीर और अतहर शमास के रूप में हुई है। तीनों सोपोर के ब्राथ कलां इलाके के निवासी हैं। उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Web Title: Kashmir: Security forces surround three terrorists, encounter continues in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे