कश्मीर: सुरक्षाबलों ने अवंतिपोरा में तीन और बिजबिहाड़ा में एक आतंकी को किया ढेर, तीन गिरफ्त में

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 1, 2022 10:03 PM2022-11-01T22:03:59+5:302022-11-01T22:13:04+5:30

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अवंतिपोरा में तीन और अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में एक आतंकी को मार गिराया। आतंकियों को मारने के साथ-साथ सुरक्षाबलों ने तीन हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा मिला है।

Kashmir: Security forces killed three terrorists in Awantipora and one terrorist in Bijbihara, three arrested | कश्मीर: सुरक्षाबलों ने अवंतिपोरा में तीन और बिजबिहाड़ा में एक आतंकी को किया ढेर, तीन गिरफ्त में

गिरफ्तार आतंकी साथ में बरामद बम

Highlightsसुरक्षाबलों ने पुलवामा के अवंतिपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ किया, जिसमें तीन आतंकी मारे गयेवहीं अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है इसके अलावा तीन हाइब्रिड आतंकी भी गिरफ्त में आये हैं, जिनके पास से गोला-बारूद बरामद हुआ है

जम्मू: कश्मीर के पुलवामा स्थित अवंतिपोरा में सुरक्षाबलों ने देर शाम तक 12 घंटों चली लगातार मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में भी मार गिराया। सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच समथन गांव में लंबी मुठभेड़ चली।

जानकारी के मुताबिक दोनों जगहों आतंकियों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन अब भी जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों को मारने के साथ-साथ तीन हाइब्रिड आतंकियों को भी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गये आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा मिला और साथ में 10 किलो की आईईडी भी बरामद की गई।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों की गोली से तीन आतंकी मारे गए। कश्मीर पुलिस मारे गये आतंकियों के शिनाख्त की कोशिश कर रही है। इस संबंध में सेना ने भी जानकारी साझा की है।

एडीजीपी कश्मीर ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मारे गये आतंकियों में से एक विदेशी है, जबकि दूसरा लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकी है। उसका नाम मुख्तियार भट्ट है। वह सीआरपीएफ के एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। सुरक्षाबलों का अभियान अब भी जारी है।

इस मुठभेड़ के बारे में सुरक्षाबलों के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना के आधार पर आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने फौरन मौके पर जाकर आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया था। इसके बाद उन्हें समर्पण के लिए कहा गया लेकिन छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें तीन आतंकी मारे गए। अभी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

इस बीच कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को तीन हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान तीनों के पास से पुलिस ने 10 किलो बकेट आईईडी और 2 हथगोले बरामद किए हैं। आईईडी को बम निरोधक दस्ते द्वारा रंगरेथ क्षेत्र में सीटू में नष्ट कर रहा है। तीनों आतंकवादियों के खिलाफ यूएपीए, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Kashmir: Security forces killed three terrorists in Awantipora and one terrorist in Bijbihara, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे