रमजान के महीने में कश्मीर में खजूर की जबर्दस्त मांग, 20 दिनों में 100 ट्रक खजूर की हो चुकी है खपत!

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 13, 2023 12:39 PM2023-04-13T12:39:33+5:302023-04-13T12:46:51+5:30

रमजान के महीने में कश्मीर में 20 दिनों में ही 100 ट्रक खजूर की खपत हो चुकी है। ऐसे ही तरबूज की मांग पिछले साल की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा है।

Kashmir huge demand for dates during Ramzan, 100 trucks of dates have been consumed in 20 days | रमजान के महीने में कश्मीर में खजूर की जबर्दस्त मांग, 20 दिनों में 100 ट्रक खजूर की हो चुकी है खपत!

रमजान में कश्मीर में खजूर की जबर्दस्त मांग (फाइल फोटो)

जम्मू: इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। ऐसे में खजूर की मांग रोजेदारों में सबसे ज्यादा होती है। कश्मीर से भी कुछ ऐसी ही दिलचस्प बात सामने आई है।  कश्मीरियों ने इस बार रमजान के पवित्र महीने में खजूर खाने में नया 'रिकार्ड' ही कायम किया है। पिछले 20 दिनों में कश्मीरियों ने 100 ट्रक खजूर खा ली है। हालांकि पिछले साल की तरह तरबूज की खपत पहले स्थान पर ही है।

दरअसल हर साल रमजान के पवित्र महीने में तरबूज की बिक्री आम तौर पर बढ़ जाती है। पत्रकारों से बात करते हुए ड्राई फ्रूट एसोसिएशन के अध्यक्ष बहादुर खान ने कहा कि रमजान के पिछले 20 दिनों में करीब 100 ट्रक खजूर कश्मीर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यहां जो खजूर खाए जा रहे हैं उनमें ज्यादातर अजवा हैं और ज्यादातर श्रीनगर लाए जाते हैं। फिर श्रीनगर से, विभिन्न जिलों के विभिन्न वितरकों को खजूर बेचे जा रहे हैं।

फ्रूट एंड वेजिटेबल एसोसिएशन कश्मीर के अध्यक्ष बशीर अहमद बशीर ने कहा कि तरबूज से लदे कम से कम 25 से 30 ट्रक हर दिन कश्मीर पहुंच रहे हैं। प्रत्येक ट्रक में लगभग 15 से 20 टन तरबूज होते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें आमतौर पर कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात सहित भारत के विभिन्न राज्यों से लाया जाता है। बशीर का कहना था कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा मांग और बढ़ेगी।

कश्मीरियों ने पिछले रमजान के दिनों में प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रक तरबूज खाए थे जिसकी कीमत 5 करोड़ के करीब थी। कश्मीर की फ्रूट एंड वेजिटेबल एसोसिएशन के प्रधान बशीर अहमद बशीर ने बताया कि हफ्ताभर पहले तरबूज की मांग प्रतिदिन 25 से 30 ट्रक की थी जो बढ़ कर अब 50 से 60 से अधिक ट्रकों की हो गई है।

एक ट्रक में 15 से 20 टन तरबूज आ रहे हैं। हालांकि सरकारी तौर पर तरबूज की किमत 30 रुपए प्रति किलो तय की गई है पर यह कश्मीर में 60 से 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग के डायरेक्टर अब्दुल सलाम मीर कहते हैं कि शिकायत आने पर जुर्माना किया जाता है।

Web Title: Kashmir huge demand for dates during Ramzan, 100 trucks of dates have been consumed in 20 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे