कार्ति चिदंबरम ने PMO से की आवारा कुत्तों के लिए टास्क फोर्स बनाने की अपील, पराग देसाई की मौत को बाद उठ रहे हैं सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 24, 2023 10:23 AM2023-10-24T10:23:19+5:302023-10-24T10:31:36+5:30

कांग्रेस पार्टी के सांसद कार्ति चिदंबरम ने वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई की मौत के बाद आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीर मसला बताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय से इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

Karti Chidambaram appeals to PMO to form a task force for stray dogs, makes Parag Desai's death an issue | कार्ति चिदंबरम ने PMO से की आवारा कुत्तों के लिए टास्क फोर्स बनाने की अपील, पराग देसाई की मौत को बाद उठ रहे हैं सवाल

कार्ति चिदंबरम ने PMO से की आवारा कुत्तों के लिए टास्क फोर्स बनाने की अपील, पराग देसाई की मौत को बाद उठ रहे हैं सवाल

Highlightsकांग्रेस पार्टी के सांसद कार्ति चिदंबरम ने आवारा कुत्तों की समस्या को बेहद गंभीर मुद्दा बताया चिदंबरम ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मुद्दे में दखल देने और राष्ट्रीय टास्क फोर्स बनाने की मांग कीकार्ति चिदंबरम ने कहा कि इस समस्या के हल के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है

नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी के सांसद कार्ति चिदंबरम ने वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई की मौत के बाद आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीर मसला बताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय से इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पूर्व वित्त एवं गृहमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने मंगलवार को कहा कि देश में आवारा कुत्तों की समस्या बेहद गंभीर बनती जा रही है और इसके समाधान के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स बनाने की मांग की है। चिदंबरम ने कहा कि इस समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और इससे निपटने के लिए एक व्यवस्थित और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जरूरत है।

सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में चिदंबरम ने कहा, "हमें आवारा कुत्तों की समस्या से तुरंत निपटने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स की आवश्यकता है। इसके लिए एक नैतिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। अपर्याप्त रूप से स्थानीय प्रशासन अधिकारियों से अपेक्षा करना व्यर्थ है। पीएमओ को इस मुद्दे पर तत्काल गंभीरता से सोचना चाहिए।"

मालूम हो कि कार्ति चिदम्बरम ने यह मांग उस दुखद घटना के मद्देनजर की है, जिसमें वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई की आवारा कुत्तों के हमले में जान चली गई थी। यह घटना बीते 15 अक्टूबर को उस वक्त हुई, जब पराग देसाई शाम की सैर के दौरान आवारा कुत्तों के हमले से बचने के दौरान जमीन पर गिर गये और उस कारण 49 साल के देसाई के मस्तिष्क में गंभीर चोट लगी और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद देसाई को अहमदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों को जांच में उनके शरीर पर कुत्ते के काटने का कोई निशान नहीं मिले लेकिन उनकी मौत कुत्तों के हमले के कारण हुई।

इस संबंध में अस्पताल की ओर से  जारी बयान में कहा गया, "जब मरीज देसाई को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया तो बताया गया कि वह कुत्तों के हमले के कारण जमीन पर गिर गये थे, हालांकि उनके शरीर पर कुत्ते के काटने के कोई निशान नहीं थे।"

इस बीच घटना के मामले में शहर की सरखेज पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है। 
देसाई अहमदाबाद स्थित वाघ बकरी चाय समूह के दो कार्यकारी निदेशकों में से एक थे। कंपनी में पराग के अलावा दूसरे निदेशक पारस देसाई थे।

मृतक पराग देसाई कंपनी के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के बेटे थे। उन्होंने अमेरिका की लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था। कंपनी में उनकी जिम्मेदारी बिक्री, विपणन और निर्यात का था। इसके अलावा वो एक विशेषज्ञ चाय परीक्षक भी थे।

Web Title: Karti Chidambaram appeals to PMO to form a task force for stray dogs, makes Parag Desai's death an issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे