IND vs NZ 2024: दो दिन और 2 हार?, न्यूजीलैंड ने टेस्ट के बाद वनडे में टीम इंडिया को पटका, घर में घुसकर हराया

IND vs NZ 2024: न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे महिला एकदिवसीय में रविवार को यहां भारत को 76 रन से शिकस्त देकर शानदार वापसी की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 27, 2024 10:09 PM2024-10-27T22:09:41+5:302024-10-27T22:10:39+5:30

IND vs NZ 2024 live updates test odi 2 days 2 lose har New Zealand won 113 runs New Zealand Women won 76 runs tied series 1-1 | IND vs NZ 2024: दो दिन और 2 हार?, न्यूजीलैंड ने टेस्ट के बाद वनडे में टीम इंडिया को पटका, घर में घुसकर हराया

photo-bcci

googleNewsNext
Highlightsसोफी डिवाइन ने 86 गेंद में 79 रन की शानदार पारी खेलने के बाद 27 रन पर तीन विकेट भी चटकाये।भारत के लिए राधा यादव ने चार विकेट लेने के बाद 48 रन बनाये।सीरीज तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को खेला जायेगा।

IND vs NZ 2024: न्यूजीलैंड टीम ने भारत को दिवाली से पहले दोहरा झटका दिया। फैंस को गहरा आघात लगा है। 26 अक्टूबर को टेस्ट मैच में 113 रन से हराकर 70 साल सीरीज पर कब्जा कर लिया। दूसरी ओर महिला टीम ने टीम इंडिया को 76 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। कप्तान सोफी डिवाइन के हरफनमौला खेल से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे महिला एकदिवसीय में रविवार को यहां भारत को 76 रन से शिकस्त देकर शानदार वापसी की। डिवाइन ने 86 गेंद में 79 रन की शानदार पारी खेलने के बाद 27 रन पर तीन विकेट भी चटकाये।

  

भारत के लिए राधा यादव ने चार विकेट लेने के बाद 48 रन बनाये लेकिन उनका प्रयास टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 259 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 47.1ओवर में 183 रन पर समेट कर सीरीज को 1-1 से बराबर किया। सीरीज तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को खेला जायेगा।

भारतीय टीम 108 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन राधा यादव और साइमा ठाकोर (29) की नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी ने टीम को बड़े अंतर से हार से बचाया। डिवाइन के अलावा लिया ताहुहू ने भी तीन विकेट लिये जबकि जेस केर और ईडन कार्सन को दो-दो सफलता मिली।

डिवाइन ने 86 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। उन्होंने को मैडी ग्रीन (41 गेंदों पर 42 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। राधा ने चार विकेट लिये लेकिन उन्होंने 69 रन भी लुटाये। दीप्ति शर्मा को दो सफलता मिली जबकि प्रिया मिश्रा और साइमा को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को ताहुहू ने पहले ओवर में ही स्मृति मंधाना का खाता खोले बगैर चलता किया तो वहीं जेस केर ने शेफाली वर्मा (11) को पगबाधा किया। ताहुहू ने यास्तिका भाटिया (12) को विकेटकीपर गेज इसाबेल गेज के हाथों कैच कराया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (24) और जेमिमा रोड्रिग्स (17) की साझेदारी खतरनाक होती उससे पहले ही डिवाइन ने दोनों को आउट कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 77 रन कर दिया। तेजल हसबनिस और दीप्ति शर्मा की साझेदारी के साथ भी ऐसा ही हुआ।

ईडन कार्सन ने 25वें ओवर में हसबनिस और ताहुहू ने 26वें ओवर में दीप्ति को आउट कर मैच को भारत की पकड़ से दूर किया। दोनों ने 15-15 रन का योगदान दिया। अरुंधति रेड्डी (02) कार्सन का दूसरा शिकर बनी। राधा और साइमा ने इसके बाद दिलेरी से बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के जीत के इंतजार को लंबा किया।

दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी को जेस केर ने साइमा को आउट कर तोड़ा। साइमा ने 54 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये। राधा ने डिवाइन की गेंद पर लौरिन डाउन को कैच थमाने से पहले 64 गेंद में पांच चौके लगाये। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाजों सुजी बेट्स (70 गेंदों पर 58 रन) और प्लिमर (50 गेंदों पर 41 रन) ने 16 ओवर के अंदर 87 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। भारत ने हालांकि इसके बाद तीन विकेट झटक कर अच्छी वापसी की।

राधा ने दीप्ति की गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर का बेहतरीन कैच लपक कर भारत पहली सफलता दिलवाई। न्यूजीलैंड के शुरुआती चार विकेट में राधा का योगदान रहा। उन्होंने एक और शानदार कैच के साथ ब्रूक हालिडे के रूप में प्रिया मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली विकेट दिलवाई। डिवाइन और ग्रीन की जोड़ी हालांकि इसके बाद रनगति को तेज करने में सफल रही रही। ग्रीन ने पांच चौके लगाकर भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाला। 

Open in app