नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के लिए हुए रवाना, करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास में होंगे शामिल

By विकास कुमार | Published: November 27, 2018 02:43 PM2018-11-27T14:43:38+5:302018-11-27T14:49:48+5:30

पंजाब स्थित अटारी-वाघा सीमा को पार कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए। आपको बता दें कि सिद्धू को पाकिस्तान के विदेश शाह महमूद कुरैशी ने शिलान्यास में शामिल होने का न्योता भेजा था।

Kartarpur sahib corridor : Navjot singh sidhu crossed attari-wagah border to enter in pakistan | नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के लिए हुए रवाना, करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास में होंगे शामिल

नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के लिए हुए रवाना, करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास में होंगे शामिल

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धूकरतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास में शामिल होने के लिए पाकिस्तान रवाना हो चुके हैं। पंजाब स्थित अटारी-वाघा  सीमा को पार कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए। आपको बता दें कि सिद्धू को पाकिस्तान के विदेश शाह महमूद कुरैशी ने शिलान्यास में शामिल होने का न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने बीते रविवार को ही हर्षपूर्वक स्वीकार कर लिया था।

पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले सिद्धू ने एक विवादित बयान भी दिया था. सिद्धू ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा था, 'करतारपुर कॉरिडोर का असली श्रेय इमरान खान को जाता है। जिन्होंने इसके निर्माण के लिए कई सालों तक प्रार्थनाएं की। इस शख्स ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री की कुर्सी के लिए 24 साल का संघर्ष किया है'।



 

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुए कॉरिडोर के शिलान्यास में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था। वहीं सिद्धू ने रविवार को ही निमंत्रण को स्वीकार कर लिया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा,  'ये उनके लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है कि उन्हें करतारपुर साहिब के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। मैं इस ऐतिहासिक मौके पर आपसे मिलने को तत्पर हूँ।'
 

Web Title: Kartarpur sahib corridor : Navjot singh sidhu crossed attari-wagah border to enter in pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे