कर्नाटक: धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 3 हुई, 50 से ज्यादा घायल

By भाषा | Published: March 20, 2019 08:43 AM2019-03-20T08:43:04+5:302019-03-20T08:43:04+5:30

मलबे में फंसे हुए अधिकतर लोग उत्तर भारत के प्रवासी मजदूर हैं जो वहां काम कर रहे थे।

karnatka kumareshwar nagar dharwad building collapse death toll rises to 3 in the incident | कर्नाटक: धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 3 हुई, 50 से ज्यादा घायल

कर्नाटक के धारवाड़ में इमारत गिरी (फोटो- एएनआई)

उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढ़हने की घटने में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है जबकि करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 43 लोगों को सिविल अस्पताल जबकि 13 को केआईएमएस और एसडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि कुमारेशवरनगर में इमारत के ढहने से धूल का गुबार छा गया और आसपास के लोगों और राहगीर दहशत में आ गए। इससे पहले रात तक इस घटना में 2 लोगों की मौत की खबर आई थी। घटना के बाद बचाव एवं राहत अभियान में 10 एंबुलेंस और पांच दमकल की गाड़ियों को लगाया गया। 

आसपास के लोगों ने कहा कि इमारत के भूतल पर कई दुकानें थीं और कई लोग उनमें जाते करते थे। कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी ने कहा कि इमारत के साझेदारों में से एक उनके रिश्तेदार हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इसमें जो भी शामिल है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।  मलबे में फंसे हुए अधिकतर लोग उत्तर भारत के प्रवासी मजदूर हैं जो वहां टाइल लगा रहे थे। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर मिलने से स्तब्ध है।

Web Title: karnatka kumareshwar nagar dharwad building collapse death toll rises to 3 in the incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे