कर्नाटक के मंत्री को घर जा कर टीका लगाने वाला स्वास्थ्य कर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:20 IST2021-04-02T15:20:16+5:302021-04-02T15:20:16+5:30

Karnataka's health worker suspended for going home vaccinated | कर्नाटक के मंत्री को घर जा कर टीका लगाने वाला स्वास्थ्य कर्मी निलंबित

कर्नाटक के मंत्री को घर जा कर टीका लगाने वाला स्वास्थ्य कर्मी निलंबित

बेंगलुरु, दो अप्रैल कोविड-19 टीकाकरण नियमों का उल्लंघन कर कर्नाटक के कृषि मंत्री बी सी पाटिल और उनकी पत्नी को उनके आवास पर जा कर टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉ.के वी त्रिलोक चंद्र ने 26 मार्च को जारी आदेश में कहा कि वह ड्यूटी में लापवाही बरतने के आरोप में लंबित जांच तक हावेरी जिला स्थित हिरेकेरुर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेड आर मखंदर को सरकारी सेवा से निलंबित कर रहे हैं।

आदेश में कहा गया है कि बार-बार प्रशिक्षण एवं निर्देश देने के बावजूद मंत्री को घर पर जाकर टीका लगाया गया है।

निलंबित स्वास्थ्य अधिकारी को बिना पूर्व अनुमति के, जांच पूरी होने तक कार्यस्थल भी नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मंत्री ने दो मार्च को अपने आवास पर कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक ली थी और इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया आकउंट पर साझा की थी। नियमों का उल्लंघन कर मंत्री को घर पर टीका लगाने की घटना की कड़ी आलोचना हुई थी।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.के सुधाकर ने भी नियमों का उल्लंघन होने पर अपनी नाखुशी जताई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka's health worker suspended for going home vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे