मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए समन्वय समितियों का गठन करेगा कर्नाटक

By भाषा | Published: September 1, 2020 05:33 AM2020-09-01T05:33:21+5:302020-09-01T05:33:21+5:30

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त करने के मद्देनजर बोम्मई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उनके द्वारा किए गए उपायों को लेकर समीक्षा बैठक की।

Karnataka will form coordination committees to stop drug trafficking | मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए समन्वय समितियों का गठन करेगा कर्नाटक

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsगृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उन विदेशी नागरिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी,जो मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं।बोम्मई ने कहा, '' बेंगलुरु के चारों तरफ सीमाक्षेत्र हैं। यहां अनेकल पर तमिलनाडु की सीमा है और होस्कोटे के पास आंध्र प्रदेश की सीमा है।

बेंगलुरु: कर्नाटक सीमावर्ती जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर समन्वय समितियों का गठन करेगा। राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को यह बात कही। बोम्मई ने कहा कि उन विदेशी नागरिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी,जो मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं।

साथ ही वीजा समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से रहने वालों को गिरफतार किया जाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अवैध रूप से रहने वालों के बारे में विदेश मंत्रालय को सूचित कर उन्हें उनके देश वापस भेजने का आग्रह किया जाएगा।

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त करने के मद्देनजर बोम्मई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उनके द्वारा किए गए उपायों को लेकर समीक्षा बैठक की। बोम्मई ने कहा, '' बेंगलुरु के चारों तरफ सीमाक्षेत्र हैं। यहां अनेकल पर तमिलनाडु की सीमा है और होस्कोटे के पास आंध्र प्रदेश की सीमा है।

हम सूचना एकत्र एवं साझा करने और कार्रवाई के लिए वहां समन्वय समितियों का गठन करेंगे।'' कर्नाटक में मादक पदार्थों के खतरे को रोकने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए बोम्मई ने कहा कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा जैसे राज्यों से आने वाले गांजे को पूरी तरह रोकना होगा, जिसके लिए सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए जाएंगे। भाषा शफीक दिलीप दिलीप

Web Title: Karnataka will form coordination committees to stop drug trafficking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे