कर्नाटक: धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत, 6 घायल, 40 के दबे होने की आशंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2019 05:55 PM2019-03-19T17:55:19+5:302019-03-19T17:56:43+5:30

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर मिलने से स्तब्ध रह गए। कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को बचाव अभियान की निगरानी करने और विशेष उड़ान से अनुभवी बचाव दल धारवाड़ भेजने के निर्देश दिए हैं।

Karnataka under-construction building collapses 1 person dead 6 injured, 40 feared trapped | कर्नाटक: धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत, 6 घायल, 40 के दबे होने की आशंका

कर्नाटक: धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत, 6 घायल, 40 के दबे होने की आशंका

कर्नाटक के धारवाड़ इलाके के कुमारेश्वर नगर में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि आशंका है कि इमारत के मलबे के नीचे तकरीबन 40 लोग दबे हैं। 



इस खबर की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर प्रशासन की ओर से तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था। फिलहाल अभी भी तलाश और बचाव अभियान जारी है। खबरों में अधिक जानकारी के लिए अभी इतंजार है। फिलहाल निर्माणाधीन इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य मलबे में फंस गए। 

पुलिस ने बताया कि इमारत से ढहने से आसपास के लोगों और राहगीर दहशत में आ गए। धारवाड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30-40 लोग फंस गए हैं।’’ 


पुलिस ने कहा कि चार लोगों को मलबे में से निकाला गया है जबकि पूरी रफ्तार से बचाव अभियान चल रहा है। बचाव एवं राहत अभियान में एक ऐंबुलेंस और पांच दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है।

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर मिलने से स्तब्ध रह गए। कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को बचाव अभियान की निगरानी करने और विशेष उड़ान से अनुभवी बचाव दल धारवाड़ भेजने के निर्देश दिए हैं।

Web Title: Karnataka under-construction building collapses 1 person dead 6 injured, 40 feared trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे