कर्नाटक दो करोड़ कोविड रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगा

By भाषा | Updated: May 13, 2021 20:21 IST2021-05-13T20:21:54+5:302021-05-13T20:21:54+5:30

Karnataka to issue global tender for purchase of 20 million anti-Kovid vaccines | कर्नाटक दो करोड़ कोविड रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगा

कर्नाटक दो करोड़ कोविड रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगा

बेंगलुरु, 13 मई कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दो करोड़ कोविड रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने संबंधी तैयारियों को देखने के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य ने तीन करोड़ टीकों की खरीद का ऑर्डर दिया है जिनमें से दो करोड़ कोविशील्ड और एक करोड़ कोवैक्सीन टीकों की खरीद शामिल है।

येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम दो करोड़ अतिरिक्त टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार टीकारकण रणनीति पर सलाहकार के रूप में प्रोफेसर कांग की नियुक्ति कर रही है।

येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य के लिए केंद्र की ओर से अब तक 1.10 करोड़ टीकों की आपूर्ति की गई है जिनमें से 99.5 लाख कोविशील्ड और 10.9 लाख कोवैक्सीन टीके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka to issue global tender for purchase of 20 million anti-Kovid vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे