कर्नाटक: सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बोम्मई को दी भ्रष्टाचार पर खुली बहस की चुनौती, कहा- 'समय और जगह आप तय कर लें'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 11, 2022 09:42 PM2022-09-11T21:42:44+5:302022-09-11T21:47:38+5:30

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मौजूद बोम्मई सरकार को "लुटेरों और घोटालेबाजों" से भरी हुआ और  "40 फीसदी कमीशन की सरकार" बताते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई को खुली बहस की चुनौती दी।

Karnataka: Siddaramaiah challenges Chief Minister Basavaraj Bommai to open debate on corruption | कर्नाटक: सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बोम्मई को दी भ्रष्टाचार पर खुली बहस की चुनौती, कहा- 'समय और जगह आप तय कर लें'

फाइल फोटो

Highlightsसिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरासिद्धारमैया ने बोम्मई सरकार को "लुटेरों और घोटालेबाजों" से भरे हुए लोगों की जमात बताया सिद्धारमैया ने सीएम बोम्मई को समय और जगह चुनने की सलाह देते हुए बहस की चुनौती दी

बेंगलुरु:कर्नाटककांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि वो किसी भी अपनी पसंद की जगह और समय चुन लें, जहां वो उनके साथ भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर खुली चर्चा करने को तैयार हैं।

कर्नाटक की मौजूद बोम्मई सरकार को "लुटेरों और घोटालेबाजों" से भरी हुआ और  "40 फीसदी कमीशन की सरकार" बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया कि वो भाजपा नेताओं और राज्य सरकार के घोटालों का कलई खोलकर रख देंगे।

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने यह तीखी प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के उन हमलों पर दे रहे थे, जिसमें बोम्मई ने ​​कहा था कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का "असली चेहरा" सामने आ जाएगा और सिद्धारमैया के सभी घोटाले जल्द ही उजागर हो जाएंगे।

जिसके जवाब में सिद्धारमैया ने कहा, "मुझ पर आरोप लगाने से पहले बोम्मई को अपना घर साफ करना चाहिए। 40 फीसदी कमीशन खाने वाली उनकी सरकार लुटेरों और घोटालेबाजों से भरी हुई है। बोम्मई, मैं आपको भ्रष्टाचार पर खुली चर्चा के लिए चुनौती देता हूं। मैं हमेशा तैयार हूं इसके लिए। समय और जगह आप तय कर लीजिए, मैं पहुंच जाऊंगा।"

उन्होंने कहा, "भाजपा नेता आरोप लगा रहे हैं कि वे हमारे समय के घोटालों का पर्दाफाश करेंगे। मैं उन्हें ऐसा करने के लिए चुनौती देता हूं। मैं इसका सामना करने के लिए तैयार हूं। उनकी ब्लैकमेल वाली तकनीक मुझ पर काम नहीं आयेगी। येदियुरप्पा को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया था। मुझे लगता है कि बोम्मई असल में मेरा नाम लेकर  येदियुरप्पा को निशाना बना रहे हैं।"

मालूम हो कि बीते शनीवार को मुख्यमंत्री बोम्मई ने कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों को मुद्दा बनाते हुए सिद्धारमैया पर हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक में 2013-18 तक कांग्रेस की सरकार थी, तब सिद्धारमैया उन घोटालों की अध्यक्षता कर रहे थे।

बोम्मई को "वीर" बताते हुए सिद्धारमैया ने कहा, "संघ परिवार वीरता के इस तरह के प्रदर्शन को बर्दाश्त नहीं करेगा। यह मत भूलो कि येदियुरप्पा दुर्भाग्य से भ्रष्टाचार के मामले में ही जेल में गये थे।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Karnataka: Siddaramaiah challenges Chief Minister Basavaraj Bommai to open debate on corruption

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे