कर्नाटक : छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले

By भाषा | Updated: September 6, 2021 16:10 IST2021-09-06T16:10:56+5:302021-09-06T16:10:56+5:30

Karnataka: Schools open for students of classes VI to VIII | कर्नाटक : छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले

कर्नाटक : छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले

बेंगलुरु, छह सितंबर कर्नाटक में सोमवार को कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल फिर से खुल गए। इस दौरान कोविड संबंधी मानदंडों और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया गया।

सरकारी निर्देशों के अनुसार, राज्य के उन तालुकों में स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं, जहां कोरोना वायरस संक्रमण की दर दो प्रतिशत से कम है।

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 पर राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति की मंजूरी के बाद ही स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।

बी सी नागेश ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "शिक्षा विभाग की मंशा पिछले कुछ समय से स्कूलों को फिर से खोलने की थी और शिक्षक भी इसके लिए तैयार थे। लेकिन, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा और माता-पिता की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, हमने बाल रोग विशेषज्ञों की राय ली, जिसके बाद हमने तकनीकी सलाहकार समिति के साथ चर्चा की और कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर खोलने का फैसला किया।’’

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों के हाल के दौरे के समय कई अभिभावकों और विद्यार्थियों ने उनसे स्कूलों को फिर से खोलने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा कि कक्षाओं के सुरक्षित संचालन के लिए पूरी सरकारी मशीनरी और विभिन्न जिलों के प्रशासन शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

विद्यार्थियों को कक्षाओं में आने से पहले अपने माता-पिता की अनुमति वाला पत्र दिखाना होगा। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

गौरतलब है कि सरकार ने पहले ही 23 अगस्त से कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: Schools open for students of classes VI to VIII

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे