बस और लॉरी की भीषण टक्कर, 9 यात्रियों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: July 12, 2024 10:09 IST2024-07-12T10:06:24+5:302024-07-12T10:09:09+5:30

Karnataka Road Accident:बेंगलुरु से तिरूपति जा रही एक बस को कर्नाटक के कोलार के पास एक टिपर लॉरी ने टक्कर मार दी।

Karnataka Road Accident Near Kolar collision between bus and lorry 9 passengers killed more than 15 injured video viral | बस और लॉरी की भीषण टक्कर, 9 यात्रियों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल; वीडियो वायरल

बस और लॉरी की भीषण टक्कर, 9 यात्रियों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल; वीडियो वायरल

Karnataka Road Accident:कर्नाटक के कोलार में एक भीषण सड़क हादसा होने से कई लोगों की जान चली गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। सड़क दुर्घटना के बाद कुछ फुटेज सामने आए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि बस और लॉरी की टक्कर से सड़क पर कैसे अफरा-तफरी मच गई है। बस किसी कबाड़ के रूप में तब्दील हो गई है क्योंकि वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दुखद घटना में नौ यात्रियों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है जिनकी पहचान के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

फिलहाल हादसे के असल कारण का पता नहीं चल सका है कि इस हादसे में लॉरी ड्राइवर की गलती थी या बस चालक की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है और घायलों को निश्चित इलाज मुहैया करा रही है। 

Web Title: Karnataka Road Accident Near Kolar collision between bus and lorry 9 passengers killed more than 15 injured video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे