कर्नाटक: बागी विधायक ने बढ़ाया सस्पेंस कांग्रेस को भरोसा, नाराज साथी मान जाएंगे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 15, 2019 07:50 AM2019-07-15T07:50:36+5:302019-07-15T07:50:36+5:30

कांग्रेस के संकटमोचक डी.के. शिवकुमार ने आज भरोसा जताया कि विश्वासमत प्रस्ताव के समय उनके सभी विधायक पार्टी के साथ आ जाएंगे. उन्होंने कहा, ''मुझे हमारे सभी विधायकों पर भरोसा है

Karnataka: rebel legislator will consider enhanced suspense Congress as trust, angry companions | कर्नाटक: बागी विधायक ने बढ़ाया सस्पेंस कांग्रेस को भरोसा, नाराज साथी मान जाएंगे

बी.एस. येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार बहुमत खो चुकी है.

Highlightsकांग्रेस ने कहा है कि नागराज एक अन्य नाराज विधायक को मनाने के लिए गए हैं. कांग्रेस ने भरोसा जताया है कि पार्टी के नाराज साथी मान जाएंगे और राज्य में जदएस के साथ पार्टी की गठबंधन सरकार बरकरार रहेगी.

कर्नाटक में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के बागी विधायक एमटीबी नागराज को मनाने की कोशिशें संभवत: नाकाम हो गई हैं. नागराज आज फिर बेंगलुरु से मुंबई पहुंच गए, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है. हालांकि कांग्रेस ने कहा है कि नागराज एक अन्य नाराज विधायक को मनाने के लिए गए हैं.

कांग्रेस ने भरोसा जताया है कि पार्टी के नाराज साथी मान जाएंगे और राज्य में जदएस के साथ पार्टी की गठबंधन सरकार बरकरार रहेगी. मुंबई के लिए रवाना होने से पहले नागराज ने कहा, ''चिकबल्लापुर के विधायक के. सुधाकर से दो दिन से संपर्क नहीं हो पाया है. मैं सुधाकर को समझा-बुझाकर वापस लाने की कोशिश करूंगा. हम दोनों ने इस्तीफा दिया था इसलिए हम एक साथ रहना चाहते हैं.

सुधाकर के इस्तीफा वापस लेने पर राजी नहीं होने के सवाल पर नागराज ने कहा, ''मैं इस पर विचार करूंगा और फिर फैसला लूंगा.'' नागराज और सुधाकर ने एक साथ 10 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार को त्यागपत्र दिए थे.

कांग्रेस के संकटमोचक डी.के. शिवकुमार ने आज भरोसा जताया कि विश्वासमत प्रस्ताव के समय उनके सभी विधायक पार्टी के साथ आ जाएंगे. उन्होंने कहा, ''मुझे हमारे सभी विधायकों पर भरोसा है. वे कांग्रेस के टिकट पर चुने गए हैं. यदि उन्होंने विश्वास मत के खिलाफ वोट किया तो उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी.'' कांग्रेस ने सोमवार को अपने विधायक दल की बैठक भी बुलाई है.

 रामलिंगा रेड्डी पर भी नजरें इस बीच

कांग्रेस ने एक और बागी विधायक रामलिंगा रेड्डी को वापस पार्टी के खेमे में लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए. रेड्डी को मनाने की जिम्मेदारी पार्टी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे और एच.के. पाटिल को दी गई है. रेड्डी मुंबई नहीं गए हैं.

इस्तीफा दें या सोमवार को विश्वास मत हासिल करें

यदि कर्नाटक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बी.एस. येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार बहुमत खो चुकी है. मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर सोमवार को विश्वास मत हासिल करना चाहिए. 

Web Title: Karnataka: rebel legislator will consider enhanced suspense Congress as trust, angry companions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे