कर्नाटक : जाम में फंसने की वजह से पार्टी अध्यक्ष नहीं पहुंच पाए , तो विधायक ने नहीं ली शपथ

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:12 IST2021-11-11T20:12:47+5:302021-11-11T20:12:47+5:30

Karnataka: Party president could not reach due to jam, MLA did not take oath | कर्नाटक : जाम में फंसने की वजह से पार्टी अध्यक्ष नहीं पहुंच पाए , तो विधायक ने नहीं ली शपथ

कर्नाटक : जाम में फंसने की वजह से पार्टी अध्यक्ष नहीं पहुंच पाए , तो विधायक ने नहीं ली शपथ

बेंगलुरु, 11 नवंबर कर्नाटक विधानसभा में हंगल सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक श्रीनिवास माने ने बृहस्पितिवार को सदन की सदस्यता की शपथ नहीं ली। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का इंतजार कर रहे हैं जिनके पहुंचने में देरी हो रही थी जबकि स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने और इंतजार करने से इंकार कर दिया।

कागेरी सिंडगी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रमेश भुसनुर को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाने के बाद विधान सौदा (कर्नाटक विधानसभा) के कार्यक्रम स्थल से चले गए। वहीं, माने शपथ लेने से पहले शिवकुमार को बाहर लेने गए थे और जोर दिया कि उनकी उपस्थिति में ही शपथ लेंगे, और इसकी वजह से देरी हो गई।

माने ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि वह शिवकुमार की उपस्थिति में ही शपथ लें लेकिन बारिश और ट्रैफिक जाम की वजह से उनके आने में देरी हो गई।

कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक ने कहा, ‘‘मैंने, स्पीकर से कुछ समय इंतजार करने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते हैं और कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगे...हमें स्पीकर की बात सुननी चाहिए। मैं निराश नहीं हूं। मेरी शपथ के लिए दूसरी तारीख तय की जाएगी।’’

शिवकुमार कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद स्वयं, माने और अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्पीकर के कार्यालय में इस उम्मीद के साथ इंतजार किया कि कागेरी शपथ दिलाने के लिए वापस आएंगे। शिवकुमार ने व्यक्तिगत रूप से भी कागेरी से बात की। लेकिन उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला दिया और कहा कि चर्चा के बाद माने के शपथ की दूसरी तारीख तय की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: Party president could not reach due to jam, MLA did not take oath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे