'पीएम मोदी ने कहा है कि यह व्यक्तिगत फैसला है', मास्क न पहनने पर कर्नाटक के मंत्री ने बताया अजीबो-गरीब कारण

By विशाल कुमार | Published: January 19, 2022 09:50 AM2022-01-19T09:50:53+5:302022-01-19T09:53:55+5:30

कर्नाटक की भाजपा सरकार में मंत्री उमेश कट्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि मास्क पहनने के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना या न पहनना एक व्यक्तिगत निर्णय है। मुझे लगता है कि मुझे इसे पहनना नहीं है इसलिए मैंने नहीं पहनना है। कोई दिक्कत नहीं है।

karnataka-minister-refuses-wear-mask-covid-norm-umesh-katti narendra modi | 'पीएम मोदी ने कहा है कि यह व्यक्तिगत फैसला है', मास्क न पहनने पर कर्नाटक के मंत्री ने बताया अजीबो-गरीब कारण

'पीएम मोदी ने कहा है कि यह व्यक्तिगत फैसला है', मास्क न पहनने पर कर्नाटक के मंत्री ने बताया अजीबो-गरीब कारण

Highlightsकट्टी एक भाजपा नेता और कर्नाटक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और वन मंत्री हैं।देशभर में मास्क नहीं पहनने पर लोगों के ऊपर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

बेंगलुरु:कर्नाटक की भाजपा सरकार में मंत्री उमेश कट्टी ने फेस मास्क न पहनने के सवालों पर अपना बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मास्क पहनना या नहीं पहनना यह व्यक्तिगत फैसला है और मुझे नहीं लगता है कि मुझे पहनना चाहिए।

उमेश कट्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि मास्क पहनने के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना या न पहनना एक व्यक्तिगत निर्णय है। मुझे लगता है कि मुझे इसे पहनना नहीं है इसलिए मैंने नहीं पहनना है। कोई दिक्कत नहीं है। उमेश कट्टी एक भाजपा नेता और कर्नाटक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और वन मंत्री हैं।

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए राज्य बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने पर लोगों के ऊपर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

वहीं, राज्य में लॉकडाउन की संभावना से इनकार करते हुए कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने सोमवार को कहा था कि कोविड-19 के विशेषज्ञों को आशंका है कि 25 जनवरी को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण अपने चरम पर पहुंच सकता है और उसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आ सकती है।

Web Title: karnataka-minister-refuses-wear-mask-covid-norm-umesh-katti narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे