'इनोवा' से हो रही कर्नाटक के मंत्री की बेइज्जती, ‘फॉरच्यूनर’ चाहिए!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 21, 2018 06:47 PM2018-06-21T18:47:26+5:302018-06-21T18:47:26+5:30

कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री जमीर अहमद खान इनोवा को कम स्तर की गाड़ी मानते हैं।

karnataka minister demand fortuner car for official use, controversy | 'इनोवा' से हो रही कर्नाटक के मंत्री की बेइज्जती, ‘फॉरच्यूनर’ चाहिए!

'इनोवा' से हो रही कर्नाटक के मंत्री की बेइज्जती, ‘फॉरच्यूनर’ चाहिए!

बेंगलुरु, 21 जूनः एक तरफ जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं का रोना है दूसरी तरफ राजनेता अपने मनमुताबिक कार की मांग कर रहे हैं। कर्नाटक के एक मंत्री ने गुरुवार को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि उन्हें सरकारी इस्तेमार के लिए फॉरच्यूनर कार चाहिए। फिलहाल उन्हें इनोवा कार आवंटित की गई है। इनोवा को कम स्तर का मानते हुए मंत्री इसे अपनी बेइज्जती समझते हैं। उनके इस बयान की विपक्षी पार्टी भाजपा ने आलोचना की है। वहीं मंत्री की सुपर लग्जरी गाड़ी की मांग का कांग्रेस पार्टी ने बचाव किया है।

कर्नाटक की नवनिर्वाचित सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बी. जेड. जमीर अमहद खान का कहना है कि वो बचन से ही बड़ी कारों में चलने के आदी रहे हैं। मंत्री बनने के बाद सरकारी काम के लिए उन्हें इनोवा आवंटित की गई है जिसे वो कम स्तर का मानते हैं। उन्होंने फॉरच्यूनर की मांग की है। बता दें कि खान व्यवसायी परिवार से आते हैं। बताया जाता है कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है। 

जमीर खान ने संवाद्दाताओं को बताया,

'मैं बचपन से ही बड़ी कारों से चलता रहा हूं। मुझे इनोवा की मंजूरी दी गई है। मैं इसे आरामदायक नहीं मानता क्योंकि मैं हमेशा बड़ी कारों से चलता रहा हूं ... इनोवा छोटे स्तर की कार है।'

मंत्री की मांग पर भाजपा प्रवक्ता एस. प्रकाश ने कहा कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है, उन्हें अपनी कार में चलना चाहिए। बहरहाल कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने खान का बचाव करते हुए कहा कि मंत्री किसी विशेष वाहन की मांग कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

PTI-Bhasha Inputs

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: karnataka minister demand fortuner car for official use, controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे