जामिया मस्जिद विवाद: धारा 144 लागू होने के बावजूद किरंगूर जंक्शन पर जमा हुए हिंदू संगठनों के सदस्य, मस्जिद में पूजा करने पर अड़े है VHP के लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 4, 2022 01:30 PM2022-06-04T13:30:56+5:302022-06-04T13:36:28+5:30

जामिया मस्जिद विवाद: इस पर बोलते हुए श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने कहा, ‘‘मस्जिद के अंदर एक गणपति मंदिर, एक कुंड और एक कुआं है। इन सबके बावजूद मस्जिद का वहां मदरसे चलाना और नमाज पढ़ना गलत है। ‘उन्हें’ रोका जाना चाहिए। मैं भाजपा सरकार की निंदा करता हूं, जो हमारे विरोध को रोकने की कोशिश कर रही है।’’

karnataka Jamia Masjid controversy imposition of Section 144 Hindu organizations member gathered Kirangur Junction VHP worship mosque | जामिया मस्जिद विवाद: धारा 144 लागू होने के बावजूद किरंगूर जंक्शन पर जमा हुए हिंदू संगठनों के सदस्य, मस्जिद में पूजा करने पर अड़े है VHP के लोग

जामिया मस्जिद विवाद: धारा 144 लागू होने के बावजूद किरंगूर जंक्शन पर जमा हुए हिंदू संगठनों के सदस्य, मस्जिद में पूजा करने पर अड़े है VHP के लोग

Highlightsकर्नाटक के मांड्या जिले में आज धारा 144 लागू होने के बावजूद लोग वहां इकट्ठा हुए है।पुलिस उन्हें समझाक घर वापस भेजने की कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए इलाके में करीब 500 पुलिसकर्मी की तैनाती हुई है।

जामिया मस्जिद विवाद: कर्नाटक (Karnataka) के मांड्या (Mandya) जिले के श्रीरंगपटना (Srirangapatna) शहर में घारा 144 लागू होने के बावजूद भी हिंदू संगठनों के सदस्य बाहर निकले है और किरंगुर जंक्शन पर जमा हुए है। ऐसे में पुलिस उनके समझा कर घर भेजने में लगी है। आपको बता दें कि शनिवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक वहां कर्फ्यू लगा है। वे लोग जामिया मस्जिद में पूजा करने की बात पर अड़े हुए है। विहिप के धमकी को देखते हुए इलाके में करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि जामिया मस्जिद में पूजा करने के विश्व हिंदू हिंदू परिषद (विहिप) के आह्वान के मद्देनजर कर्नाटक के श्रीरंगपटना में सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि कुछ दक्षिणपंथी संगठनों का दावा है कि 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान की पूर्ववर्ती राजधानी श्रीरंगपटना में स्थित इस मस्जिद को एक हनुमान मंदिर को नष्ट करके बनाया गया है। इसके मद्देनजर शहर में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, ताकि इस दौरान कोई भी प्रदर्शन या रैली न हो सके। 

सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किए गए

जिला पुलिस बल के अलावा कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस को भी तैनात किया गया है। सड़कों पर अवरोधक लगाए गए हैं। इस बीच, मोटरसाइकिल पर सवार और भगवा गमछा पहने तथा भगवा झंडे थामे बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। 

विहिप ने ‘श्रीरंगपटना चलो’ का लगाया है नारा

विरोध के डर से मस्जिद के आसपास के कई दुकानदारों ने दिनभर के लिए दुकानें बंद कर दीं। कुछ हिंदू संगठनों ने मस्जिद तक विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया है। बहरहाल, प्राधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने विहिप की ‘श्रीरंगपटना चलो’ मुहिम के मद्देनजर शांति एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस बीच, श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने प्रतिबंधों की निंदा भी की है। 

क्या कहा श्रीराम सेना प्रमुख ने

इस पर बोलते हुए श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने कहा, ‘‘मस्जिद के अंदर एक गणपति मंदिर, एक कुंड और एक कुआं है। इन सबके बावजूद मस्जिद का वहां मदरसे चलाना और नमाज पढ़ना गलत है। ‘उन्हें’ रोका जाना चाहिए। मैं भाजपा सरकार की निंदा करता हूं, जो हमारे विरोध को रोकने की कोशिश कर रही है।’’ 

कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने दावा किया है कि जामिया मस्जिद ‘अंजनेया मंदिर’ था, जिसे टीपू सुल्तान ने नष्ट कर दिया था और वहां मस्जिद का निर्माण कराया था। 

Web Title: karnataka Jamia Masjid controversy imposition of Section 144 Hindu organizations member gathered Kirangur Junction VHP worship mosque

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे