कर्नाटक उच्च न्यायालय का ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अर्ध नग्न दिखे व्यक्ति को नोटिस

By भाषा | Updated: December 1, 2021 13:26 IST2021-12-01T13:26:09+5:302021-12-01T13:26:09+5:30

Karnataka High Court notice to a man who was seen half-naked during online hearing | कर्नाटक उच्च न्यायालय का ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अर्ध नग्न दिखे व्यक्ति को नोटिस

कर्नाटक उच्च न्यायालय का ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अर्ध नग्न दिखे व्यक्ति को नोटिस

बेंगलुरु, एक दिसंबर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई के दौरान ‘बिना शर्ट के’ दिखने वाले वाले एक व्यक्ति को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।

व्यक्ति ने ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई के दौरान श्रीधर भट नाम से लॉग इन किया था लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि यह व्यक्ति वकील है या नहीं।

अदालत में कथित ‘नौकरी के बदले सेक्स’ कांड की सुनवाई चल रही थी, जिसमें एक पूर्व मंत्री का नाम भी शामिल है। वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह इस घटना को अदालत के संज्ञान में लाईं।

जयसिंह ने अदालत को बताया, ‘‘ अर्ध नग्न अवस्था में एक व्यक्ति 20 मिनट तक स्क्रीन पर रहा। ऐसा लगा कि वह नहा रहा था और सुनवाई में शामिल लोगों को घूर रहा था। इससे पहले मैंने हाइब्रिड वीडियो सुनवाई के दौरान ऐसी शर्मनाक स्थिति कभी नहीं देखी।’’

उन्होंने कहा कि वह उस व्यक्ति के ‘अभद्र व्यवहार’ के खिलाफ अदालत की अवमानना का मुकदमा करेंगी। इस सुनवाई में शामिल एक अन्य वकील ने भी इसकी पुष्टि की है कि अर्ध नग्न स्थिति में एक व्यक्ति अदालत के सामने आया था। इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी ने वीडियो के आधार पर व्यक्ति को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka High Court notice to a man who was seen half-naked during online hearing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे