कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से कोविड-19 टीका की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा

By भाषा | Published: July 6, 2021 07:48 PM2021-07-06T19:48:06+5:302021-07-06T19:48:06+5:30

karnataka health minister asks center to increase supply of kovid 19 vaccine | कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से कोविड-19 टीका की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से कोविड-19 टीका की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा

नयी दिल्ली, छह जुलाई कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात की और मांग की कि केंद्र सरकार राज्य के लिए कोविड-19 टीके की आपूर्ति बढ़ाए।

मंत्री ने बैठक में कहा कि कर्नाटक ने अभी तक टीके की करीब 2.4 करोड़ खुराक लोगों को लगाई है जो दक्षिण के सभी राज्यों में सर्वाधिक है।

सुधाकर दो दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर आए हैं। हर्षवर्धन के अलावा उन्होंने गजेन्द्र सिंह शेखावत, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे पत्र में सुधाकर ने कहा कि कर्नाटक में करीब 13 हजार टीकाकरण केंद्र हैं और प्रति दिन टीके की दस लाख खुराक लगाए जाने की क्षमता है।

मंत्री ने पत्र में कहा, ‘‘इसलिए मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि कृपया आपूर्ति बढ़ाएं ताकि राज्य में हर चाहने वाले एवं पात्र नागरिक को जल्द से जल्द टीका लगाया जा सके।’’

सुधाकर ने टीके की बर्बादी को कम करने के लिए राज्य सरकार के प्रबंधन से भी हर्षवर्धन को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि बर्बादी को कम करने के लिए जिलों से सावधानीपूर्वक सूक्ष्म योजना बनाने और क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस कारण राज्य के आठ जिलों में टीके की बर्बादी नहीं हुई।’’

मंत्री ने पत्र में कहा कि कर्नाटक के लोग अब टीकाकरण में रूचि दिखा रहे हैं क्योंकि उनमें हिचक कम हुई है और जागरूकता बढ़ी है।

उन्होंने राज्य के लिए केंद्र प्रायोजित चार मेडिकल संस्थानों की भी मांग की। केंद्र के अन्य मंत्रियों के साथ बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कई परियोजनाओं की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: karnataka health minister asks center to increase supply of kovid 19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे