परिसीमन प्रक्रिया पर राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा करेगी कर्नाटक सरकार: मंत्री

By भाषा | Published: March 22, 2021 07:56 PM2021-03-22T19:56:56+5:302021-03-22T19:56:56+5:30

Karnataka government will discuss delimitation process with State Election Commission: Minister | परिसीमन प्रक्रिया पर राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा करेगी कर्नाटक सरकार: मंत्री

परिसीमन प्रक्रिया पर राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा करेगी कर्नाटक सरकार: मंत्री

बेंगलुरु, 22 मार्च कर्नाटक विधानसभा में सोमवार को राज्य के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन प्रक्रिया पर सरकार राज्य निर्वाचन आयोग से बातचीत करेगी।

इससे पहले कुछ सदस्यों ने परिसीमन के दिशा निर्देशों पर आपत्ति जताई थी।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्षी दलों समेत सभी हितधारकों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की जाएगी ताकि परिसीमन के लिए परिवर्तित दिशा निर्देश तैयार किए जा सकें।

इसके साथ ही बोम्मई ने कहा कि चुनाव तय समय पर कराए जाएंगे। तालुका और जिला पंचायतों के लिए चुनाव मई या जून में होना है।

बोम्मई ने कहा कि कई विधायकों ने परिसीमन प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे अवैज्ञानिक बताया है।

उन्होंने कहा, “दिशा निर्देशों में गड़बड़ी पर हम बृहस्पतिवार को विस्तार से चर्चा करेंगे, विपक्ष को भी आमंत्रण दिया जाएगा। जो भी परिवर्तन करना होगा वह किया जाएगा। जिन बिंदुओं पर चिंता प्रकट की गई है, हम उन पर राज्य निर्वाचन आयोग से भी चर्चा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government will discuss delimitation process with State Election Commission: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे